Google का Alert! Android यूजर्स तुरंत करें ये काम

4 mins read
35 views
Android
January 17, 2025

2025-01-05 पैच लेवल हार्डवेयर से जुड़ी कमजोरियों को दूर करता है जैसे कि आपके चिपसेट में खामियां।

Google Alert: Google ने जनवरी 2025 के लिए Android स्मार्टफोन के लिए एक सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है। Google ने इस अपडेट के साथ यूजर्स को अलर्ट किया है, अगर आप Android फोन यूज करते हैं, तो जल्द से जल्द इस अपडेट को इंस्टॉल कर लें। इस अपडेट में कई खामियों को ठीक किया गया है, जो आपके फोन को हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। इस सिक्योरिटी अपडेट को दो हिस्सों में बांटा गया है- 2025-01-01 और 2025-01-05 सिक्योरिटी पैच लेवल।

2025-01-01 पैच लेवल Android सिस्टम और फ्रेमवर्क में कमजोरियों को ठीक करता है। वहीं, 2025-01-05 पैच लेवल हार्डवेयर से जुड़ी कमजोरियों को दूर करता है जैसे कि आपके चिपसेट में खामियां। इस मामले में Google ने कहा है कि कुल मिलाकर 50 से ज्यादा सिक्योरिटी खामियों को ठीक किया गया है। इनमें से कुछ खामियां Android 12, 13, 14 और 15 के सभी वर्जन को इफेक्ट करती हैं।

Android के सुरक्षा अपडेट में पांच गंभीर खामियां

Google के अनुसार, अपडेट में कुछ गंभीर खामियों को भी ठीक किया गया है, जिनके जरिए हैकर्स दूर से ही आपके फोन को नियंत्रण कर सकते थे। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स फोन में मैलवेयर डाल सकते थे, जिसके बाद आपका फोन हैकर्स के कब्जे में आ जाता। Android ने सिक्योरिटी अपडेट में पांच गंभीर खामियों को लेबल किया है।

  • CVE-2024-43096
  • CVE-2024-43770
  • CVE-2024-43771
  • CVE-2024-49747
  • CVE-2024-49748

फॉलो करें ये टिप्स

Android अपडेट इंस्टॉल करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं, फिर ‘System’ में जाकर ‘System update’ पर क्लिक करें। अगर आपके फोन के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है, तो आपको वह अपडेट करना है यहां दिखाई देगा। अपडेट डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Disney Plus Hotstar
Previous Story

Free में बिना सब्सक्रिप्शन लिए ऐसे देखें Disney Plus Hotstar

smartphone
Next Story

OnePlus 13 या iPhone 16 Plus कौन है आपके लिए सबसे बेस्ट? यहां जानें

Latest from Latest news

Don't Miss