Air India Plane Crash: क्या है ‘Black Box’ टेक्नोलॉजी, कैसे खोलता है प्लेन हादसे का राज

6 mins read
516 views
Url- Air India Plane Crash Black Box technology reveal secret of plane accident
June 13, 2025

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया हादसे में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। क्या है ये तकनीक। 

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए दर्दनाक Air India हादसे ने पूरे देश को हिला दिया है। इस दुर्घटना में 265 लोगों की जान चली गई, जिनमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे। इस मामले में NSG टीम ने क्रैश साइट से Black Box बरामद कर लिया है। ऐसे में लोगों में मन में ये सवाल उठ रहें हैं कि आखिर Black Box क्या होता है, और यह कैसे किसी विमान हादसे की सच्चाई सामने लाता है 

Black Box नाम का, पर रंग नारंगी क्यों

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि Black Box का रंग काला नहीं, नारंगी होता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि किसी भी हादसे के बाद मलबे में यह साफ नजर आ सके। यह डिवाइस बहुत मजबूत मटेरियल से बना होता है,ताकि किसी भी बड़े हादसे में भी इसके डेटा को नुकसान न पहुंचे। 

दो हिस्सों में बंटा होता है Black Box 

  • CVR (Cockpit Voice Recorder): यह हिस्सा कॉकपिट के अंदर पायलट और सह-पायलट की बातचीत, अलार्म की आवाजें और बाकी साउंड्स को रिकॉर्ड करता है। इससे यह पता चलता है कि क्रैश से पहले पायलट क्या सोच रहे थे, किससे बात कर रहे थे और कोई चेतावनी तो नहीं आई। 
  • FDR (Flight Data Recorder): यह टेक्नोलॉजी डेटा रिकॉर्ड करता है, जैसे कि प्लेन कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा था, उसकी स्पीड कितनी थी, किस सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था आदि। 

हादसे के बाद Black Box कैसे करता है मदद

अगर प्लेन किसी दुर्घटना में जलकर राख हो जाए या पानी में गिर जाए, तब भी Black Box 30 दिनों तक एक सिग्नल भेजता रहता है, जिससे जांच एजेंसियां इसे ढूंढ सकती हैं। एक बार Black Box मिल जाए, तो एक्सपर्ट खास कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से इसके अंदर रिकॉर्डेड डेटा को डिकोड करते हैं। 

पायलट की बातचीत, अलार्म की आवाज, टेक्नोलॉजी खराबी, मौसम की स्थिति इसमें ये सभी बातें रिकॉर्ड होती हैं, जिन्हें देखकर जांच एजेंसियां यह पता लगाती है कि हादसा तकनीकी गलती से हुआ, मौसम खराबी के कारण या इंसानी भूल से। 

क्यों जरूरी है Black Box

ब्लैक बॉक्स न सिर्फ हादसे का कारण बताता है, बल्कि फ्यूचर में ऐसी घटनाओं से बचने में मदद भी करता है। बहुत बार इस डेटा के आधार पर प्लेन कंपनियों को अपनी तकनीक या सुरक्षा स्टेंडर्ड में बदलाव करने पड़ते हैं। जिससे भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मिलिए-इंडिया-की-पहली-AI-ट्रैवल-क्वीन-से-देखते-ही-‘प्यार-हो-जाएगा
Previous Story

मिलिए इंडिया की पहली AI ट्रैवल क्वीन से, देखते ही ‘प्यार’ हो जाएगा

Digital Blackout: एक साथ क्यों ठप पड़े Gmail, Snapchat और Spotify
Next Story

Digital Blackout: एक साथ क्यों ठप पड़े Gmail, Snapchat और Spotify?

Latest from Latest news

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80

Don't Miss