Air India Plane Crash: क्या है ‘Black Box’ टेक्नोलॉजी, कैसे खोलता है प्लेन हादसे का राज

6 mins read
637 views
Url- Air India Plane Crash Black Box technology reveal secret of plane accident
June 13, 2025

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया हादसे में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। क्या है ये तकनीक। 

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए दर्दनाक Air India हादसे ने पूरे देश को हिला दिया है। इस दुर्घटना में 265 लोगों की जान चली गई, जिनमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे। इस मामले में NSG टीम ने क्रैश साइट से Black Box बरामद कर लिया है। ऐसे में लोगों में मन में ये सवाल उठ रहें हैं कि आखिर Black Box क्या होता है, और यह कैसे किसी विमान हादसे की सच्चाई सामने लाता है 

Black Box नाम का, पर रंग नारंगी क्यों

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि Black Box का रंग काला नहीं, नारंगी होता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि किसी भी हादसे के बाद मलबे में यह साफ नजर आ सके। यह डिवाइस बहुत मजबूत मटेरियल से बना होता है,ताकि किसी भी बड़े हादसे में भी इसके डेटा को नुकसान न पहुंचे। 

दो हिस्सों में बंटा होता है Black Box 

  • CVR (Cockpit Voice Recorder): यह हिस्सा कॉकपिट के अंदर पायलट और सह-पायलट की बातचीत, अलार्म की आवाजें और बाकी साउंड्स को रिकॉर्ड करता है। इससे यह पता चलता है कि क्रैश से पहले पायलट क्या सोच रहे थे, किससे बात कर रहे थे और कोई चेतावनी तो नहीं आई। 
  • FDR (Flight Data Recorder): यह टेक्नोलॉजी डेटा रिकॉर्ड करता है, जैसे कि प्लेन कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा था, उसकी स्पीड कितनी थी, किस सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था आदि। 

हादसे के बाद Black Box कैसे करता है मदद

अगर प्लेन किसी दुर्घटना में जलकर राख हो जाए या पानी में गिर जाए, तब भी Black Box 30 दिनों तक एक सिग्नल भेजता रहता है, जिससे जांच एजेंसियां इसे ढूंढ सकती हैं। एक बार Black Box मिल जाए, तो एक्सपर्ट खास कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से इसके अंदर रिकॉर्डेड डेटा को डिकोड करते हैं। 

पायलट की बातचीत, अलार्म की आवाज, टेक्नोलॉजी खराबी, मौसम की स्थिति इसमें ये सभी बातें रिकॉर्ड होती हैं, जिन्हें देखकर जांच एजेंसियां यह पता लगाती है कि हादसा तकनीकी गलती से हुआ, मौसम खराबी के कारण या इंसानी भूल से। 

क्यों जरूरी है Black Box

ब्लैक बॉक्स न सिर्फ हादसे का कारण बताता है, बल्कि फ्यूचर में ऐसी घटनाओं से बचने में मदद भी करता है। बहुत बार इस डेटा के आधार पर प्लेन कंपनियों को अपनी तकनीक या सुरक्षा स्टेंडर्ड में बदलाव करने पड़ते हैं। जिससे भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मिलिए-इंडिया-की-पहली-AI-ट्रैवल-क्वीन-से-देखते-ही-‘प्यार-हो-जाएगा
Previous Story

मिलिए इंडिया की पहली AI ट्रैवल क्वीन से, देखते ही ‘प्यार’ हो जाएगा

Digital Blackout: एक साथ क्यों ठप पड़े Gmail, Snapchat और Spotify
Next Story

Digital Blackout: एक साथ क्यों ठप पड़े Gmail, Snapchat और Spotify?

Latest from Latest news

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India
दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक   Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss