Tesla stock selloff Korea : अगस्त में दक्षिण कोरिया के खुदरा निवेशकों ने Tesla के शेयरों से रिकॉर्ड स्तर पर दूरी बनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों ने करीब 657 मिलियन डॉलर मूल्य के Tesla शेयर बेच डाले। यह 2023 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी बिकवाली मानी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि जब निवेशक Tesla से पीछे हट रहे थे उसी समय उनकी दिलचस्पी तेजी से Cryptocurrency और उससे जुड़े स्टॉक्स की तरफ बढ़ रही थी।
दक्षिण कोरियाई निवेशकों ने अगस्त में 657 मिलियन डॉलर के टेस्ला शेयर बेचे। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट बताती है कि निवेशक अब अमेरिकी टेक स्टॉक्स से हटकर तेजी से क्रिप्टो और उससे जुड़े शेयरों की ओर रुख कर रहे हैं।
निवेशकों की प्राथमिकताएं बदल रही
रिपोर्ट बताती है कि Tesla के सबसे वफादार वैश्विक रिटेल निवेशक अब धीरे-धीरे अपनी पूंजी Crypto निवेश में लगा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर Bitmine Immersion Technologies नामक कंपनी में अगस्त के दौरान ही करीब 253 मिलियन डॉलर का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ है। यह साफ संकेत है कि निवेशकों की प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं।
Tesla से जुड़ा एक और अहम पहलू है TSLL जो एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) है और निवेशकों को Tesla में डबल-लीवरेज्ड एक्सपोजर देता है। इसमें भी इस साल अगस्त में भारी निकासी हुई। फंड से करीब 554 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो दर्ज किया गया जो 2024 की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी मासिक गिरावट थी।
किसके पास है कितना निवेश?
हालांकि, इन बिकवालियों के बावजूद दक्षिण कोरियाई निवेशकों के पास अभी भी 21.9 बिलियन डॉलर मूल्य के Tesla शेयर मौजूद हैं। यह उनकी सबसे बड़ी विदेशी हिस्सेदारी है। इसके बाद Nvidia और Palantir का नंबर आता है। वहीं, अमेरिकी बड़ी टेक कंपनियों जैसे Apple और Alphabet में निवेश भी कम होता जा रहा है। जनवरी 2025 में जहां औसतन 1.68 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया था, जुलाई में यह घटकर केवल 260 मिलियन डॉलर रह गया।
READ MORE: Online Gaming Bill 2025: अब बंद होंगे पैसे वाले गेम, सरकार का बड़ा फैसला
Bitcoin व्हेल ने बेचे 435 मिलियन डॉलर के BTC, खरीदे 96,859 Ethereum
यह आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि अमेरिकी टेक दिग्गजों में निवेशकों की दीवानगी अब कम हो रही है। खासकर कोरियाई निवेशक जो कभी Tesla और अन्य अमेरिकी कंपनियों पर भरोसा करते थे। अब अपनी पूंजी क्रिप्टो और उससे जुड़े शेयरों में लगा रहे हैं। जनवरी 2025 में जहां उनके विदेशी पोर्टफोलियो का केवल 8.5% हिस्सा क्रिप्टो-लिंक्ड स्टॉक्स में था, अगस्त तक यह आंकड़ा बढ़कर 31.5% पहुंच गया।