657 मिलियन डॉलर के Tesla शेयर बेचकर क्रिप्टो में पहुंचे कोरियाई निवेशक

6 mins read
30 views
657 मिलियन डॉलर के Tesla शेयर बेचकर क्रिप्टो में पहुंचे कोरियाई निवेशक
September 1, 2025

Tesla stock selloff Korea :  अगस्त में दक्षिण कोरिया के खुदरा निवेशकों ने Tesla के शेयरों से रिकॉर्ड स्तर पर दूरी बनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों ने करीब 657 मिलियन डॉलर मूल्य के Tesla शेयर बेच डाले। यह 2023 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी बिकवाली मानी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि जब निवेशक Tesla से पीछे हट रहे थे उसी समय उनकी दिलचस्पी तेजी से Cryptocurrency और उससे जुड़े स्टॉक्स की तरफ बढ़ रही थी। 

दक्षिण कोरियाई निवेशकों ने अगस्त में 657 मिलियन डॉलर के टेस्ला शेयर बेचे। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट बताती है कि निवेशक अब अमेरिकी टेक स्टॉक्स से हटकर तेजी से क्रिप्टो और उससे जुड़े शेयरों की ओर रुख कर रहे हैं।

निवेशकों की प्राथमिकताएं बदल रही 

रिपोर्ट बताती है कि Tesla के सबसे वफादार वैश्विक रिटेल निवेशक अब धीरे-धीरे अपनी पूंजी Crypto निवेश में लगा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर Bitmine Immersion Technologies नामक कंपनी में अगस्त के दौरान ही करीब 253 मिलियन डॉलर का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ है। यह साफ संकेत है कि निवेशकों की प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं। 

 Tesla से जुड़ा एक और अहम पहलू है TSLL जो एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) है और निवेशकों को Tesla में डबल-लीवरेज्ड एक्सपोजर देता है। इसमें भी इस साल अगस्त में भारी निकासी हुई। फंड से करीब 554 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो दर्ज किया गया जो 2024 की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी मासिक गिरावट थी। 

किसके पास है कितना निवेश? 

हालांकि, इन बिकवालियों के बावजूद दक्षिण कोरियाई निवेशकों के पास अभी भी 21.9 बिलियन डॉलर मूल्य के Tesla शेयर मौजूद हैं। यह उनकी सबसे बड़ी विदेशी हिस्सेदारी है। इसके बाद Nvidia और Palantir का नंबर आता है। वहीं, अमेरिकी बड़ी टेक कंपनियों जैसे Apple और Alphabet में निवेश भी कम होता जा रहा है। जनवरी 2025 में जहां औसतन 1.68 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया था, जुलाई में यह घटकर केवल 260 मिलियन डॉलर रह गया।  

READ MORE: Online Gaming Bill 2025: अब बंद होंगे पैसे वाले गेम, सरकार का बड़ा फैसला 

Bitcoin व्हेल ने बेचे 435 मिलियन डॉलर के BTC, खरीदे 96,859 Ethereum 

यह आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि अमेरिकी टेक दिग्गजों में निवेशकों की दीवानगी अब कम हो रही है। खासकर कोरियाई निवेशक जो कभी Tesla और अन्य अमेरिकी कंपनियों पर भरोसा करते थेअब अपनी पूंजी क्रिप्टो और उससे जुड़े शेयरों में लगा रहे हैं। जनवरी 2025 में जहां उनके विदेशी पोर्टफोलियो का केवल 8.5% हिस्सा क्रिप्टो-लिंक्ड स्टॉक्स में था, अगस्त तक यह आंकड़ा बढ़कर 31.5% पहुंच गया। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अगस्त में जीएसटी संग्रह 6.5% बढ़ा, अर्थव्यवस्था को मिला मजबूत संकेत
Previous Story

अगस्त में जीएसटी संग्रह 6.5% बढ़ा, अर्थव्यवस्था को मिला मजबूत संकेत

ऑटो शेयरों में जोरदार उछाल, GST कटौती की उम्मीद से निवेशकों में उत्साह
Next Story

ऑटो शेयरों में जोरदार उछाल, GST कटौती की उम्मीद से निवेशकों में उत्साह

Latest from Stock Market

Don't Miss