अब आप देख सकेंगे कि आपके दोस्त कौन-कौन से Reels को लाइक, कमेंट या रीपोस्ट कर रहे हैं या उन्होंने कौन-कौन से Reels बनाए हैं।
Instagram New Feature: Instagram ने दुनियाभर में कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए हैं जो आपके अनुभव को और मजेदार बना देंगे। प्लेटफॉर्म में जो नए नए फीचर्स आएं हैं उनमें Instagram Map, Reposts, और Reels में Friends Tab शामिल है। इनका डिजाइन TikTok और Snapchat जैसे ऐप्स से मिलता-जुलता है लेकिन Instagram ने इसमें अपनी कुछ खासियत भी जोड़ी है।
Instagram Map क्या है?
Instagram का नया मैप फीचर अब आपको दिखाएगा कि आपके दोस्त और फेमस क्रिएटर्स किस जगह से पोस्ट कर रहे हैं। इसमें आप देख पाएंगे कि आप किसी खास जगह से जुड़े पोस्ट और Stories देख सकते हैं। यहां आप छोटे-छोटे मैसेज भी छोड़ सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि Snapchat की तरह यह आपकी रियल टाइम लोकेशन नहीं दिखाता। आपकी लोकेशन तभी अपडेट होगी जब आप ऐप खोलेंगे। इसके अलावा आप किसी को डायरेक्ट मैसेज से अपनी लाइव लोकेशन 1 घंटे तक भेज सकते हैं। यह फीचर मैसेजिंग इनबॉक्स के ऊपर दिखेगा। बता दें कि अमेरिका में यह आज से शुरू हो चुका है और भारत में भी जल्द आ जाएगा।
https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/instagram-accounts-are-being-banned-without-warning/
Instagram Reposts क्या है?
- अब आप किसी Reel या पोस्ट को रीपोस्ट कर सकते हैं जैसे X पर रीट्वीट करते हैं।
- जो भी आप रीपोस्ट करेंगे, वह आपकी प्रोफाइल के नए Reposts टैब में दिखेगा।
- रीपोस्ट करते समय आप एक छोटा सा मैसेज भी जोड़ सकते हैं जो थॉट बबल की तरह दिखेगा।
Reels में Friends Tab
अब आप देख सकेंगे कि आपके दोस्त कौन-कौन से Reels को लाइक, कमेंट या रीपोस्ट कर रहे हैं या उन्होंने कौन-कौन से Reels बनाए हैं। अगर आप नहीं चाहते कि दूसरों को आपकी एक्टिविटी दिखे तो आप इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं। बता दें कि Instagram के ये नए फीचर्स यूजर के अनुभव को और ज्यादा मजेदार और पर्सनल बना रहे हैं।