अगर यह फीचर लॉन्च होता है तो यह यूजर्स को दोस्तों के साथ शेयर इंट्रस्ट के आधार पर और भी करीब लाने में मदद करेगा।
Instagram New Feature: Instagram लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। कंपनी अब एक नए फीचर Picks पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अभी सिर्फ कंपनी के अंदर टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर से यूजर्स अपने पसंदीदा मूवी, किताबें, टीवी शो, गेम और म्यूजिक चुन सकेंगे। इससे लोग अपने इंट्रस्ट के आधार पर दोस्तों के साथ आसानी से जुड़ पाएंगे।
दोस्तों के साथ शेयर करेंगे इंट्रस्ट
इस फीचर को सबसे पहले रिवर्स इंजीनियर अलेसांद्रो पालुज्जी ने देखा था। Instagram ने बाद में इसकी पुष्टि की है कि यह फीचर प्लेटफॉर्म पर सच में मौजूद है लेकिन अभी इसे यूजर्स के लिए टेस्ट नहीं किया जा रहा। अगर यह फीचर लॉन्च होता है तो यह यूजर्स को दोस्तों के साथ शेयर इंट्रस्ट के आधार पर और भी करीब लाने में मदद करेगा। हाल ही में कंपनी ने कई नए टूल्स पेश किए हैं। इसमें Instagram Map, Repost और Friends Tab शामिल हैं।
आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या मिलेगा
- Instagram Map : Snapchat के Snap Map जैसा फीचर।
- Repost : X के रीट्वीट जैसी सुविधा।
- Friends Tab: इसमें यूजर्स अपने दोस्तों द्वारा लाइक, कमेंट, रिपोस्ट या क्रिएट किए गए रील्स देख सकते हैं।
READ MORE: यूजर्स के Instagram अकाउंट्स हो रहे बैन, कहीं आप भी तो नहीं शामिल?
Threads में आया Instagram जैसा फीचर, जानें कैसे
इसके अलावा, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के लाइव स्ट्रीमिंग में भी बदलाव किया है। अब यूजर को लाइव जाने के लिए उनके पास कम से कम 1,000 फॉलोअर्स होना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में कुछ लोग मानते हैं कि यह बदलाव छोटे क्रिएटर्स के लिए मुश्किल बढ़ा सकता है क्योंकि लाइव स्ट्रीमिंग ज्यादा संसाधन इस्तेमाल करती है और कंपनी शायद कम दर्शकों वाले ब्रॉडकास्ट को खर्च के लायक नहीं मानती।