Year Ender 2025: ये फोन हैं इस साल के सबसे महंगे स्मार्टफोन, देखें LIST

5 mins read
199 views
Year Ender 2025
December 14, 2025

Year Ender 2025: पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन की मांग काफी बढ़ गई है। लोग अब नया फोन खरीदते समय ज्यादा पैसा देने को तैयार हैं। इसी वजह से Apple, Samsung, Xiaomi और Google जैसी कंपनियों ने इस साल कई महंगे और हाई एंड फोन लॉन्च किए हैं। चलिए जानते हैं 2025 में लॉन्च हुए सबसे महंगे स्मार्टफोन और उनके फीचर्स के बारे में।

2025 में लॉन्च हुए सबसे महंगे स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S25 Ultra, Xiaomi 15 Ultra, Google Pixel 10 Pro XL और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra

साल की शुरुआत में Samsung ने अपना फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है। इसमें 6.9 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। फोन के अंदर Snapdragon 8 Elite चिपसेट है और 5000mAh बैटरी के साथ लंबे समय तक बैटरी बैकअप मिलता है। कैमरा की बात करें तो रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए फ्रंट में कैमरा मौजूद है।

Xiaomi 15 Ultra

मार्च में Xiaomi ने अपना प्रीमियम फोन Xiaomi 15 Ultra लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। इसमें 6.73 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 5410mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में रियर पर 50MP + 50MP + 50MP + 200MP वाला क्वाड कैमरा है और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

READ MORE: Google का नया Gemini 3 Deep Think लॉन्च, जानें खासियत

Google Pixel 10 Pro XL

अगस्त में Google ने Pixel 10 Pro XL लॉन्च किया। इसमें 6.8 इंच की OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में Tensor G5 चिपसेट है और 5200mAh बैटरी दी गई है, जिसमें वायरलेस और फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। कैमरा सेटअप में रियर पर 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 42MP का कैमरा है। इसकी शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है।

READ MORE: सेल्फी से लेकर यादों तक सबका हिसाब देगा, Google का यह फीचर…

iPhone 17 Pro Max

सितंबर में Apple ने अपना फ्लैगशिप iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया। इसकी कीमत 1,49,000 रुपये है। फोन में 6.9 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अंदर A19 Pro चिपसेट है। रियर में 48MP ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 18MP का कैमरा मौजूद है।

इन सभी फोन में बड़े डिस्प्ले, शानदार कैमरा, तेज प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। अगर आप प्रीमियम और हाई-एंड फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ये 2025 के महंगे स्मार्टफोन आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्यों लॉन्च होने से पहले चर्चा में है Vivo X सीरीज का यह धाकड़ स्मार्टफोन, जानें यहां
Previous Story

क्यों लॉन्च होने से पहले चर्चा में है Vivo X सीरीज का यह धाकड़ स्मार्टफोन, जानें यहां

Next Story

OpenAI ने कर्मचारियों के लिए इक्विटी नियम किए आसान

Latest from Latest news

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss