Year Ender 2025: पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन की मांग काफी बढ़ गई है। लोग अब नया फोन खरीदते समय ज्यादा पैसा देने को तैयार हैं। इसी वजह से Apple, Samsung, Xiaomi और Google जैसी कंपनियों ने इस साल कई महंगे और हाई एंड फोन लॉन्च किए हैं। चलिए जानते हैं 2025 में लॉन्च हुए सबसे महंगे स्मार्टफोन और उनके फीचर्स के बारे में।
2025 में लॉन्च हुए सबसे महंगे स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S25 Ultra, Xiaomi 15 Ultra, Google Pixel 10 Pro XL और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra
साल की शुरुआत में Samsung ने अपना फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है। इसमें 6.9 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। फोन के अंदर Snapdragon 8 Elite चिपसेट है और 5000mAh बैटरी के साथ लंबे समय तक बैटरी बैकअप मिलता है। कैमरा की बात करें तो रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए फ्रंट में कैमरा मौजूद है।
Xiaomi 15 Ultra
मार्च में Xiaomi ने अपना प्रीमियम फोन Xiaomi 15 Ultra लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। इसमें 6.73 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 5410mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में रियर पर 50MP + 50MP + 50MP + 200MP वाला क्वाड कैमरा है और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है।
READ MORE: Google का नया Gemini 3 Deep Think लॉन्च, जानें खासियत
Google Pixel 10 Pro XL
अगस्त में Google ने Pixel 10 Pro XL लॉन्च किया। इसमें 6.8 इंच की OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में Tensor G5 चिपसेट है और 5200mAh बैटरी दी गई है, जिसमें वायरलेस और फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। कैमरा सेटअप में रियर पर 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 42MP का कैमरा है। इसकी शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है।
READ MORE: सेल्फी से लेकर यादों तक सबका हिसाब देगा, Google का यह फीचर…
iPhone 17 Pro Max
सितंबर में Apple ने अपना फ्लैगशिप iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया। इसकी कीमत 1,49,000 रुपये है। फोन में 6.9 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अंदर A19 Pro चिपसेट है। रियर में 48MP ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 18MP का कैमरा मौजूद है।
इन सभी फोन में बड़े डिस्प्ले, शानदार कैमरा, तेज प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। अगर आप प्रीमियम और हाई-एंड फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ये 2025 के महंगे स्मार्टफोन आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं।
