इन Smartphone को सालों तक मिलती हैं Software Updates!

5 mins read
118 views
software updates
March 25, 2025

Google, Samsung और Apple जैसी कंपनियां अपने फोन में सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट को रोल आउट करने में सबसे आगे हैं।

Software Updates Smartphone: अगर किसी फोन की बिल्ड क्वालिटी मजबूत हो और उसे समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहें, तो वो काफी लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस देता है। सॉफ्टवेयर अपडेट्स से फोन सुरक्षित रहता है और यूजर्स लेटेस्ट ऐप्स और फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। हाल के सालों में लोग अपने फोन को पहले से ज्यादा समय तक यूज कर रहे हैं, क्योंकि कंपनियां अब ज्यादा समय तक अपडेट्स मुहैया करा रही हैं।

Google है सबसे आगे

Google ने सॉफ्टवेयर अपडेट के मामले में बड़ी पहल की है। Pixel 8 सीरीज के साथ कंपनी ने ऐलान किया कि वो अपने स्मार्टफोन्स को 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स देगी। यानी कि अगर आपका फोन Android 15 पर लॉन्च हुआ है, तो इसे Android 22 तक अपडेट मिलता रहेगा। इससे यूजर्स को लंबे समय तक फोन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे नए फीचर्स का आनंद ले सकेंगे।

Samsung भी पीछे नहीं

Samsung भी सॉफ्टवेयर अपडेट्स के मामले में Google से ज्यादा पीछे नहीं है। कंपनी अपनी Galaxy S series और Galaxy Z series के डिवाइसेस को 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स देती है। इसकी शुरुआत series S24 सीरीज के साथ हुई थी। हाल ही में Samsung ने कंफर्म किया है कि S24 सीरीज को Android 15 पर बेस्ड One UI 7 का अपडेट मिलेगा। हालांकि, यह सुविधा सभी Samsung डिवाइसेस के लिए नहीं है। कंपनी की प्रीमियम सीरीज को ही इतने लंबे समय तक अपडेट्स मिलते हैं।

Apple देती है 5 साल तक अपडेट

सॉफ्टवेयर अपडेट्स के मामले में Apple का तरीका थोड़ा अलग है। कंपनी जब भी कोई नया iOS वर्जन लॉन्च करती है, तो वह नए और पुराने दोनों iPhones के लिए उपलब्ध होता है। Apple 5 साल तक बड़ी सॉफ्टवेयर अपडेट्स जारी करती है, जिससे यूजर्स को नए फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलता है। इसके बाद भी कंपनी सिक्योरिटी अपडेट्स देना जारी रखती है, ताकि यूजर्स का डिवाइस सुरक्षित रहे। हालांकि, कुछ पुराने iPhones मॉडल्स लेटेस्ट अपडेट के सभी फीचर्स को सपोर्ट नहीं कर पाते।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Instagram Reels
Previous Story

Instagram पर AI से लिखे जाएंगे कमेंट्स, Meta कर रहा टेस्टिंग

OYO News
Next Story

क्या है Masked Aadhaar Card ? OYO या होटल में ऐसे करें बुकिंग

Latest from Phones

Don't Miss