एक लाख से ज्यादा लोगों पर किए गए और करीब दो साल तक चले अध्ययन में यह बात सामने आई है कि सोने से पहले फोन का इस्तेमाल करने से नींद की गुणवत्ता पर असर पड़ता है।
Smartphone Use: अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो रात को सोने से पहले फोन स्क्रॉल करते हैं, तो अब इस आदत को बदलने का समय आ गया है। एक हालिया स्टडी में पता चला है कि सोने से पहले फोन देखना आपकी नींद की गुणवत्ता को 33% तक खराब कर सकता है। यह स्टडी JAMA जर्नल में पब्लिश हुई है, जिसमें करीब 1.22 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। 2 साल तक चली इस रिसर्च में लोगों के सोने से पहले फोन इस्तेमाल करने की आदतों को जांचा गया।
हर उम्र के लोगों पर असर
रिसर्च में पाया गया कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग, सभी पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। फोन की ब्लू लाइट आपके दिमाग को सतर्क बनाए रखती है, जिससे नींद नहीं आती और सुबह उठने पर थकान महसूस होती है। रिसर्च में यह भी बात सामने आई है कि सोने से पहले फोन और स्क्रीन वाले दूसरे डिवाइस देखने से हर उम्र के लोगों पर असर पड़ता है।
सोने से पहले फोन देखना क्यों है नुकसानदायक?
अगर आप सोने से पहले फोन देखते हैं, तो यह आदत आपकी नींद पर बुरा असर डाल सकती है। हाल ही में हुई अब तक की सबसे बड़ी स्टडी में ये सामने आया है कि फोन का इस्तेमाल सिर्फ आपकी नींद की टाइमिंग ही नहीं, बल्कि उसकी गुणवत्ता पर भी असर डालता है। इस रिसर्च में पाया गया कि जो लोग सोने से पहले फोन देखते हैं, वे हर हफ्ते औसतन 50 मिनट कम सो पाते हैं। वीकडेज में इसका असर ज्यादा दिखता है, जिससे आपकी वर्क परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी पर भी असर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी नींद पूरी और सुकून भरी हो, तो सोने से पहले फोन देखने की आदत को छोड़ना ही बेहतर है।