iPhone पर इमोजी का नया धमाका, अचार से लाइटहाउस तक की होगी एंट्री

5 mins read
75 views
iphone
January 10, 2026

New emoji coming to iOS: डिजिटल बातचीत को और ज्यादा जीवंत बनाने के लिए यूनिकोड कंसोर्टियम ने नए इमोजी की ड्राफ्ट सूची जारी की है। Emojipedia के अनुसार यह प्रस्तावित सूची Emoji 18.0 से जुड़ी है। जिसे सितंबर 2026 में अंतिम रूप दिया जा सकता है। इसमें ऐसे इमोजी शामिल हैं, जो आने वाले समय में Smartphone और अन्य डिवाइस पर नजर आ सकते हैं।

Apple अपने iPhone में जोड़ सकता है कई नए इमोजी,  स्किन टोन वेरिएंट भी होंगे शामिल। आप भी जान लिजिए अपकमिंग इमोजी के बारे में पूरी जानकारी यहां।

प्रतिदन की भावनाओं पर फोकस

इस बार नए इमोजी आम जिंदगी और भावनाओं को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। भेंगा चेहरा, बाएं और दाएं इशारा करता अंगूठा, अचार, लाइटहाउस, उल्का, इरेज़र और हैंडल वाला जाल जैसे इमोजी चैटिंग के दौरान नए मतलब और संदर्भ जोड़ेंगे। इसके साथ ही मोनार्क बटरफ्लाई इमोजी प्रकृति से जुड़े यूज़र्स के लिए खास विकल्प बन सकता है।

READ MORE-  Meta को टक्कर देगा Rokid का स्मार्ट चश्मा, दाम भी कम

स्किन टोन वेरिएंट से बढ़ेगी विविधता

Emoji 18.0 में केवल नए आइकन ही नहीं, बल्कि समावेशिता पर भी ध्यान दिया गया है। प्रस्ताव के मुताबिक दो बेस इमोजी के लिए 10 नए स्किन टोन विकल्प जोड़े जा सकते हैं। इससे इमोजी की कुल संख्या बढ़कर लगभग 4,000 के करीब पहुंचने की उम्मीद है।

Apple देगा अपना खास डिजाइन

हालांकि Emojipedia ने संभावित इमोजी के सैंपल डिजाइन जारी किए हैं। लेकिन कहा ये जा रहा है कि Apple अपने प्लेटफॉर्म के लिए इन्हें खुद डिजाइन करेगा। कंपनी की डिजाइन टीम हर इमोजी को iOS की विज़ुअल पहचान के अनुसार नया रूप देगी, ताकि सभी इमोजी एक समान स्टाइल में दिखें।

READ MORE-  PayPal और Microsoft लेकर आए Copilot Checkout

ड्राफ्ट लिस्ट, बदलाव संभव

फिलहाल यह पूरी सूची ड्राफ्ट स्टेज में है। यूनिकोड की समीक्षा प्रक्रिया के दौरान कुछ इमोजी में बदलाव हो सकता है या कुछ को अंतिम सूची से हटाया भी जा सकता है। इसलिए सितंबर 2026 तक इसमें संशोधन की संभावना बनी रहेगी।

iPhone में कब मिलेंगे नए इमोजी

अगर सभी प्रस्ताव मंजूर हो जाते हैं, तो ये नए इमोजी iOS 27 के साथ iPhone यूज़र्स को मिल सकते हैं। इसके अलावा, पहले घोषित Unicode 17 के इमोजी इस साल मार्च या अप्रैल में iOS 26.4 समेत Apple के अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में आने की उम्मीद है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

जुर्माना और बैन की चेतावनी के बाद Grok का यू-टर्न, इमेज जनरेशन लगाया ब्रेक!
Previous Story

जुर्माना और बैन की चेतावनी के बाद Grok का यू-टर्न, इमेज जनरेशन लगाया ब्रेक!

lava
Next Story

अब पीछे भी दिखेगा डिस्प्ले! Lava का नया स्मार्टफोन लॉन्च से पहले चर्चा में

Latest from Latest news

Google ने AI सर्च को और आसान और स्मार्ट बनाया

Google ने AI सर्च को और आसान और स्मार्ट बनाया

Google Search Updates: टेक दिग्गज Google ने अपनी सर्च सर्विस में दो बड़े AI अपग्रेड रोलआउट किए हैं। अब यूजर्स के लिए जानकारी खोजना और रिसर्च करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट हो गया है। ये बदलाव खासकर AI Overviews और AI Mode से जुड़े हैं। Google Search में

Nvidia ने छीना Apple का ताज!

Nvidia TSMC biggest customer:  Artificial Intelligence ने टेक दुनिया सत्ता पलट दी है। जिस Apple को पिछले एक दशक से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़

Don't Miss