गजब का स्कीम है भाई, पहले फोन इस्तेमाल कीजिए…पसंद आए तो ही खरीदिए

12 mins read
126 views
November 18, 2025

Lava Agni 4: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोबाईल कंपनी Lava ने यूजर्स के लिए एक अनोखा ऑफर लॉन्च किया है। अक्सर लोग फोन खरीदने से पहले ऑनलाइन रिव्यू, स्पेसिफिकेशंस और दूसरों के अनुभवों पर निर्भर रहते है। लेकिन असल जरूरत तब समझ आती है, जब फोन हाथ में हो और आप उसे अपने उपयोग के मुताबिक चला सकें। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए लावा ने अपने आगामी स्मार्टफोन Lava Agni 4 के लिए एक अनोखी डेमो सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत ग्राहक फोन को घर पर मंगवाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे किसी कार को खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव ली जाती है। खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहक बिना एक पैसा भुगतान किए फोन को अपने हाथों से चलाकर परख सकते हैं। पसंद आए तो खरीदिए नहीं तो वापिस कर दिजिए।

लॉन्चिंग से पहले ही ग्राहकों के घर-घर पहुंच रहा है यह स्मार्टफोन, खरीदने से पहले कर सकते हैं इस्तेमाल…जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

घर आकर देगा डेमों, शंकाओं का करेगा समाधान

यह सुविधा लावा ने फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के यूज़र्स के लिए शुरू की है। कंपनी का प्रतिनिधि आपके घर आकर लावा अग्नि 4 का डेमो देगा। आप कुछ समय तक अपने रूटीन के अनुरूप इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी बैकअप, परफॉर्मेंस और डिजाइन का वास्तविक अनुभव मिलता है। यूजर्स को स्मार्टफोन खरीदते समय जो शंकाएं और उलझनें रहती हैं वे काफी हद तक दूर हो जाती है। इसके करना कुछ खास नहीं है। बस, Lava Agni 4 Demo बुक करना होगा। यह मॉडल भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस ऑफर से यूजर्स में काफी उत्साह देखी जा रही है।

भारत में कब होगा लॉन्च

Lava Agni 4 को कंपनी 20 नवंबर 2025 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस फोन को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। लॉन्चिंग से पहले लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 8GB RAM और MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस प्रोसेसर के कारण फोन में गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड एप्लिकेशंस को बिना किसी रुकावट के चलाने की संभावना बढ़ जाती है। बैटरी मैनेजमेंट भी बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे लंबे समय तक उपयोग में सहूलियत होगी। यानी यह फोन अपनी कैटेगरी में प्रीमियम मिड-रेंज Smartphone का अनुभव देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

दमदार डिजाइन और डिस्प्ले के साथ प्रीमियम लुक भी

डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में भी लावा अग्नि 4 एक संतुलित विकल्प माना जा रहा है। इसमें Lava Agni 4 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिससे विजुअल एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। फोन के रियर पैनल में एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ एलईडी स्ट्रिप इंटीग्रेटेड होने की बात कही जा रही है। जो इसे सबसे अलग बनाती है। मेटल यूनिबॉडी फ्रेम और मैट एजी ग्लास बैक दिए जाने की चर्चा है।  फ्लैगशिप जैसा अहसास भी कराते हैं। यह डिजाइन क्वालिटी और स्टाइल पर खास ध्यान देनेवाले यूजर्स के लिए फायदेमंद है।

READ MORE:  इस देश के 𝟖𝟑 फीसदी 𝐆𝐞𝐧𝐙 खुद को मानते हैं कंटेंट क्रिएटर, आखिर क्यों?

इतने तक शुरूआती कीमत रहने का है अनुमान

कीमत की बात करें तो लावा ने अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि टेक इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लावा अग्नि 4 की शुरुआती कीमत लगभग 23999 रुपये से 24999 रुपये के बीच हो सकती है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध हो सकता है। यह ब्लैक, सिल्वर, डार्क ग्रे, लूनर मिस्ट और फैंटम ब्लैक जैसे कलर से साथ बाजार में आ सकती है। कम कीमत की वजह से कई ब्रांड को टक्कर दे सकती है।

जानिए स्टेप वाइज बूकिंग के तरीके

अगर आप दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु में रहते हैं और इस फोन को घर पर मंगाकर ट्राई करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए पहले आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर सबसे ऊपर लावा अग्नि 4 डेमो बुक करने का विकल्प दिखाई देगा, जहां आपको रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करना है। उसके बाद एक छोटा सा सवाल फिलअप करना होगा। जिसमें यह पूछा जाएगा कि आप लावा के बड़े फैन क्यों हैं। इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, शहर, पिन कोड और पूरा पता दर्ज कर पसंदीदा तारीख और समय चुनकर बुकिंग पूरी की जा सकती है। निर्धारित समय पर कंपनी का प्रतिनिधि फोन लेकर आपके घर पहुंच जाता है और आपको इसे आराम से उपयोग करने का मौका मिलता है।

READ MORE: कोई गुप्त डील नहीं हुई… 𝐂𝐙 पर माफी को लेकर नई बहस 

कंपनियों और ग्राहकों के बीच बढ़ेगी पारदर्शिता

कुल मिलाकर देखा जाए तो लावा का यह नया टेस्ट-ड्राइव मॉडल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया कदम साबित हो सकता है। इससे कंपनियों और ग्राहकों के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी और लोग अधिक सूझबूझ के साथ खरीदारी का निर्णय ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Steak n Shake की 15% बढ़ी बिक्री, कंपनी ने शुरू किया अपना Bitcoin Reserve

Next Story

AI का यह तकनीक इंसानों के लिए होगा खतरनाक, Microsoft AI Chief की वार्निंग

Latest from Phones

Don't Miss