Google Android 17 में जल्द आने वाला बड़ा अपडेट

6 mins read
29 views
December 1, 2025

Android 17 Update:  Google अपने अगले बड़े Android अपडेट, Android 17 पर तेजी से काम कर रहा है। यह अपडेट 2026 के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है। Google हमेशा की तरह पहले डेवलपर प्रीव्यू जारी करेगा, जो 2025 के अंत में आएगा। इसके बाद 2026 की शुरुआत में बीटा वर्जन मिलेंगे और फाइनल अपडेट जून 2026 के आसपास लॉन्च किया जाएगा।

Android 17 में आने वाले नए फीचर्स, डिजाइन बदलाव, प्राइवेसी अपडेट और डेस्कटॉप मोड की पूरी आसान जानकारी पढ़ें।

‘Android 17 का इंटरनल नाम’

Google हर Android वर्जन को एक डेसर्ट नाम देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android 17 का इंटरनल नाम Cinnamon Bun रखा गया है। इससे पहले Android 15 को Vanilla Ice Cream और Android 16 को Baklava नाम दिया गया था। पुराने वर्जन के नामों में Red Velvet Cake, Snow Cone, Tiramisu और Upside Down Cake भी शामिल हैं।

Material 3 डिजाइन में बड़े अपडेट

Android 17 में Google अपने Material 3 Expressive डिज़ाइन को और बेहतर बनाने वाला है। इसका मतलब है कि यूजर्स को ज्यादा रंगों का विकल्प, ज्यादा साफ-सुथरा इंटरफेस और वॉलपेपर-आधारित डायनेमिक थीमिंग देखने को मिलेगी।

क्या-क्या UI बदलाव होंगे

  • साफ और मॉडर्न नोटिफिकेशन पैनल
  • अपडेटेड सिस्टम आइकन्स
  • ज्यादा आकर्षक विजेट्स

ये सभी बदलाव सबसे पहले Google Pixel डिवाइसेज पर दिखाई देंगे।

डेस्कटॉप मोड होगा और ज्यादा पावरफुल

Android 16 में दिखाया गया डेस्कटॉप मोड Android 17 में और उन्नत होगा। इस मोड का मकसद फोन को एक मिनी-डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करना है।

यूजर्स को क्या-क्या मिलेगा

  • मॉनिटर/PC से कनेक्ट करने पर असली डेस्कटॉप लेआउट
  • माउस और कीबोर्ड सपोर्ट
  • एक असली टास्कबार
  • ऐप्स को विंडो मोड में चलाने की सुविधा

यह फीचर उन लोगों के लिए बड़ा बदलाव होगा जो फोन को वर्कस्टेशन की तरह इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

READ MORE: AI की हर बात पर अंधविश्वास… Google CEO की चेतावनी

प्राइवेसी और सुरक्षा पहले से मजबूत

सुरक्षा के मोर्चे पर Google कई बड़े बदलाव लाने वाला है। Android 17 में थर्ड-पार्टी ऐप्स की अनचाही परमिशन पर कड़ी निगरानी, ऐप्स के लोकल नेटवर्क स्कैन करने पर तुरंत चेतावनी और हानिकारक ऐप्स की तेजी से पहचान, मजबूत सिस्टम-लेवल स्कैनिंग शामिल है। इन अपडेट्स से यूजर्स की निजी जानकारी और सुरक्षित रहेगी।

READ MORE: Google ने UK कर्मचारियों के लिए शुरू किया स्वैच्छिक एग्जिट ऑफर

सिस्टम फीचर्स में अतिरिक्त सुधार

Android 17 में कैमरा इंटरफेस और भी साधारण और उपयोगी हो सकता है। नोटिफिकेशन और ज्यादा इंटरएक्टिव बनेंगे और कीबोर्ड में नए विकल्प जैसे बड़ा लेआउट या मैग्निफाइड कीज मिल सकती हैं। डेवलपर्स को भी नए API और बेहतर फाइल-प्रोटेक्शन टूल्स दिए जाएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इस देश ने अमेरिका से पहले उतार दिया अंतरिक्ष में एआई सैटेलाइट…अब हो रही चर्चाएं

Latest from Phones

Don't Miss