Women World Cup 2025: दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई

5 mins read
38 views
November 3, 2025

Women World Cup 2025: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है क्योंकि भारतीय महिला टीम ने अपना पहला ODI वर्ल्ड कप जीत लिया है। नवी मुंबई के डॉ. डी वाय. पाटिल ने टीम इंडिया को बधाई दी है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुरुष क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने भी टीम को बधाई दी है। वहीं, देश-विदेश के बड़े बिजनेस लीडर्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

Women World Cup 2025 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती। बड़े CEOs ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की।

दुनिया के CEO ने दी बधाई

  • Google के CEO सुंदर पिचाई ने इसे ‘नैल बाइटिंग’ फाइनल बताया और कहा कि यह जीत 1983 और 2011 की याद दिलाती है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की।

https://x.com/satyanadella/status/1985052892416573932?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1985052892416573932%7Ctwgr%5E179a82a7eea0aa836ad4d628ea064ba943a41d87%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Ftechnology%2Fwomen-world-cup-2025-win-tech-ceo-sundar-pichai-satya-nadella-aravind-srinivas-on-the-victory-1809494

  • Microsoft के CEO सत्य नडेला ने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियंस कहा और दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए भी सम्मान व्यक्त किया।

https://x.com/sundarpichai/status/1985055759001157848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1985055759001157848%7Ctwgr%5E179a82a7eea0aa836ad4d628ea064ba943a41d87%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Ftechnology%2Fwomen-world-cup-2025-win-tech-ceo-sundar-pichai-satya-nadella-aravind-srinivas-on-the-victory-1809494

  • Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने इसे ‘ऐतिहासिक जीत’ बताया और टीम की मेहनत की सराहना की।

READ MORE: VIDEO: मोदी-वैष्णव संग ग्लोबल चिप इंडस्ट्री के दिग्गज, सेमिकॉन इंडिया बना खास मंच

BCCI ने दिया 51 करोड़ रुपये का इनाम

  • BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया के लिए 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। यह इनाम खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ सभी के लिए है।
  • सैकिया ने कहा कि यह पल उन्हें 1983 की याद दिलाता है, जब कपिल देव की टीम ने भारत के क्रिकेट इतिहास को बदल दिया था। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों की लड़कियों को प्रेरित करेगी।

https://x.com/AravSrinivas/status/1985062698074452001?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1985062698074452001%7Ctwgr%5E179a82a7eea0aa836ad4d628ea064ba943a41d87%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Ftechnology%2Fwomen-world-cup-2025-win-tech-ceo-sundar-pichai-satya-nadella-aravind-srinivas-on-the-victory-1809494

READ MORE: Sam Altman का पीएम मोदी की Ghibli फोटो पर रिएक्शन, मचा हंगामा

  • सैकिया ने यह भी बताया कि जय शाह ने महिलाओं के पुरस्कार में 300% बढ़ोतरी की है जो महिला क्रिकेट के विकास और भविष्य के लिए अहम कदम है।
  • यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत और जज्बे की पहचान है, बल्कि महिला क्रिकेट के विकास और सम्मान की दिशा में एक बड़ा कदम भी साबित हुई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp अब फिंगरप्रिंट और Face ID से करेगा चैट सुरक्षा

Next Story

ट्रंप का फैसला: Nvidia की एडवांस AI चिप्स सिर्फ अमेरिका के लिए रहेंगी

Latest from News

Don't Miss