WhatsApp Paid Plan: अगर आप रोज WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आने वाले समय में आपका अनुभव थोड़ा बदल सकता है। अब तक WhatsApp पूरी तरह मुफ्त और बिना विज्ञापन वाला प्लेटफॉर्म माना जाता था, लेकिन अब कंपनी एक सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रही है। इसका मतलब है कि भविष्य में ऐप को बिना विज्ञापन इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं।
WhatsApp जल्द Ad Free सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकता है। पैसे नहीं देने पर स्टेट्स और चैनल में विज्ञापन दिखेंगे, जबकि सब्सक्राइबर को मिलेगा बिना विज्ञापन का साफ अनुभव।
Status और Channels में दिख सकते हैं विज्ञापन
पिछले साल Meta ने WhatsApp Status और चैनल सेक्शन में विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू की थी। उस समय कई यूजर्स ने इसका विरोध किया था क्योंकि लोग WhatsApp को एक निजी और साफ अनुभव वाला ऐप मानते हैं। इसके बावजूद कंपनी ने इस योजना से पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया। अब साफ लग रहा है कि Meta WhatsApp के जरिए कमाई के नए रास्ते खोज रही है।
कोड में मिला सब्सक्रिप्शन का संकेत
हाल ही में WhatsApp के बीटा वर्जन 2.26.3.9 के कोड की जांच में कुछ नई स्ट्रिंग्स मिली हैं। इनसे पता चलता है कि कंपनी एक ऐसे Ad-Free सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स स्टेट्स और चैनल में दिखने वाले विज्ञापनों को हटा सकेंगे। हालांकि, अभी तक WhatsApp या Meta की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स यह इशारा कर रही हैं कि यह फीचर भविष्य में आ सकता है।
अगर सब्सक्रिप्शन नहीं लिया तो क्या होगा?
जो यूजर्स पैसे नहीं देंगे, उन्हें WhatsApp के स्टेट्स और चैनल सेक्शन में विज्ञापन दिखाई देंगे। यानी जब आप स्टेटस देखेंगे या चैनल पोस्ट स्क्रॉल करेंगे, तो बीच-बीच में ऐड्स नजर आ सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि आपके पर्सनल चैट, कॉल या ग्रुप चैट के बीच विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
READ MORE: WhatsApp ने 2026 के लिए लॉन्च किए फेस्टिव फीचर्स
पैसे देने वालों को क्या फायदा मिलेगा?
जो लोग सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे उन्हें Ad Free एक्सपीरियंस मिलेगा। इसका मतलब है कि स्टेट्स और चैनल्स ब्राउज करते समय उन्हें किसी भी तरह के विज्ञापन नहीं दिखेंगे। उनका अनुभव ज्यादा साफ, आसान और बिना रुकावट वाला होगा।
READ MORE: WhatsApp Web डिसाइड करेगा आपकी चैट टाइमिंग
अभी किन बातों पर सस्पेंस बना हुआ है?
फिलहाल, अभी यह साफ नहीं है कि सब्सक्रिप्शन की कीमत क्या होगी। इसमें विज्ञापन हटाने के अलावा और फीचर्स मिलेंगे या नहीं और इसे सभी यूजर्स के लिए कब तक शुरू किया जाएगा।
