Apple ने जारी किया Tim Cook का 2025 वेतन

7 mins read
12 views
Apple ने जारी किया Tim Cook का 2025 वेतन
January 9, 2026

Tim Cook 2025 Pay: Apple ने 2025 में CEO Tim Cook के वेतन का पूरा विवरण US SEC में अपनी वार्षिक प्रॉक्सी फाइलिंग में साझा किया। यह जानकारी Apple की सालाना शेयरधारक बैठक से पहले दी गई, जो फरवरी के अंत में होने वाली है।

2025 में Tim Cook को कुल 74.3 मिलियन डॉलर का वेतन मिला, जो 2024 में मिले 74.6 मिलियन डॉलर से थोड़ा कम है। पिछले साल की तरह इस साल भी उनके वेतन का सबसे बड़ा हिस्सा स्टॉक आधारित पुरस्कार था। इससे यह स्पष्ट होता है कि Apple अपने कार्यकारी वेतन को कंपनी के दीर्घकालिक प्रदर्शन से जोड़कर देती है।

Apple ने 2025 में CEO Tim Cook का वेतन 74.3 मिलियन डॉलर बताया। इसमें स्टॉक पुरस्कार और इंसेंटिव शामिल हैं, जो कंपनी के दीर्घकालिक प्रदर्शन से जुड़े हैं।

Tim Cook का 2025 वेतन का विवरण

फाइलिंग के अनुसार, Cook को 3 मिलियन डॉलर का बेसिक वेतन मिला, जो पिछले साल की तरह ही है। स्टॉक पुरस्कार के रूप में उन्हें लगभग 57.5 मिलियन डॉलर मिले, जो 2024 के मुकाबले थोड़ा कम है। इसके अलावा, Apple की non equity incentive योजना के तहत उन्होंने 12 मिलियन डॉलर कमाए, जो कंपनी के वित्तीय और संचालन लक्ष्यों पर आधारित हैं।

Apple ने बताया कि ये इंसेंटिव भुगतान कंपनी के प्रदर्शन के अनुसार तय लक्ष्यों पर आधारित थे। कुल मिलाकर, Cook का वेतन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा नहीं बदला, केवल स्टॉक पुरस्कार में थोड़ी कमी आई।

अन्य वेतन

प्रॉक्सी स्टेटमेंट में Cook को 1.76 मिलियन डॉलर अन्य वेतन के रूप में दिखाया गया। इसमें Apple द्वारा उनके 401(k) प्लान में 21,000 डॉलर का योगदान, टर्म लाइफ इंश्योरेंस और छुट्टियों का कैश आउट शामिल है। सबसे ज्यादा खर्च सुरक्षा और यात्रा पर हुआ।

Apple ने Cook की व्यक्तिगत सुरक्षा सेवाओं पर लगभग 888,000 डॉलर और व्यक्तिगत हवाई यात्रा पर लगभग 790,000 डॉलर खर्च किए। सुरक्षा और सुविधा के कारण Apple चाहता है कि Cook सभी व्यावसायिक और निजी यात्रा में कंपनी का प्राइवेट एयरक्राफ्ट इस्तेमाल करें।

READ MORE: कैथी वुड की ARK Invest ने Securitize में बड़ा निवेश किया

नेतृत्व और Cook का भविष्य

फाइलिंग इस समय आई है जब Apple में नेतृत्व के बदलाव और सक्सेशन प्लानिंग पर चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, Cook ने कहा है कि वह अल्पकालिक रूप से कम काम करना चाहते हैं और भविष्य में रिटायरमेंट के बाद चेयरमैन बनने पर विचार कर रहे हैं। Apple ने अभी कोई समयसीमा तय नहीं की है, लेकिन बोर्ड सक्सेशन प्लानिंग पर काम कर रहा है।

डॉक्यूमेंट में यह भी लिखा है कि Cook को विशेष रिटायरमेंट पैकेज का लाभ मिलेगा। उनकी एक्विटी बोनस योजनाएं रिटायरमेंट के दौरान भी लाभ देती हैं, जो Apple के दीर्घकालिक विकास में उनके योगदान को दर्शाती हैं।

READ MORE: SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

Cook की सोच और फिलैंथ्रॉपी

Cook हमेशा कहते रहे हैं कि उनका मुख्य उद्देश्य धन संचय नहीं है। उन्होंने पहले भी कहा कि वे अपने अधिकांश धन का दान करना चाहते हैं, खासकर अपने भतीजे की शिक्षा पूरी करने के बाद। उनका फिलैंथ्रॉपिक प्लान सुनियोजित और विचारशील होगा, न कि सिर्फ व्यक्तिगत दान।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ECC छोड़कर पूर्व Zcash टीम ने पेश किया CashZ वॉलेट

Latest from Business

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok Investment News: शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok की चीनी कंपनी ByteDance ने अमेरिका में अपने कारोबार का 80% से ज्यादा हिस्सा अमेरिकी और वैश्विक

Don't Miss