OnePlus 15R की लॉन्च डेट पक्की! मिलेगा दमदार बैटरी

5 mins read
4 views
OnePlus 15R की लॉन्च डेट पक्की! मिलेगा दमदार बैटरी
December 6, 2025

OnePlus 15R price in India: चीन की जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus जल्द ही भारत में अपना नया बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन का आधिकारिक लॉन्च 17 दिसंबर को होगा। इसके साथ ही OnePlus ने अपनी वेबसाइट पर फोन की पहली तस्वीरें भी जारी कर दी हैं, जिनमें इसका प्रीमियम और फ्लैट-एज डिजाइन साफ दिखाई देता है। इसका लुक काफी हद तक OnePlus 15 सीरीज जैसा है, जिससे इसे एक हाई-एंड फील मिलती है।

OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 7,800mAh बैटरी और 120W चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

OnePlus 15R को दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा। फोन में कस्टमाइजेबल Plus Key मिलने की उम्मीद है, जो हाल के OnePlus फोनों में जोड़ा गया नया फीचर है। चीन की सर्टिफिकेशन रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में IP68 के साथ-साथ IP69 वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन भी मिल सकता है, जो इसे और अधिक मजबूत बनाता है।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

अगर OnePlus 15R, OnePlus Ace 6 जैसे फीचर्स के साथ आता है, तो इसमें एक बड़ा 6.83-इंच फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट, और 5000-निट पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा, जिससे स्क्रीन बेहद स्मूद और ब्राइट दिखेगी।

फोन में पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलने की संभावना है। यह कॉन्फिगरेशन भारी ऐप्स और गेमिंग के लिए बेहद तेज परफॉर्मेंस दे सकती है।

READ MORE: OnePlus 13T 5G लॉन्च, Samsung और Vivo को देगा चैलेंज

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 16MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलेगा।

बैटरी की बात करें तो यह फोन काफी पावरफुल साबित हो सकता है। इसमें 7,800mAh बैटरी और 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है, जिससे फोन जल्दी चार्ज होगा और लंबे समय तक चलेगा।

READ MORE: 20 हजार से कम में मिल रहें ये 5 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

संभावित कीमत

अगर इसकी कीमत OnePlus Ace 6 जैसी रहती है तो भारत में इसकी अनुमानित कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है:

  • 32,300 – 12GB + 256GB
  • 36,000 – 16GB + 256GB
  • 38,800 – 12GB + 512GB
  • 42,200 – 16GB + 512GB

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Selected photo
Previous Story

अब मिनटों में पहुंचेगा नया Samsung Galaxy फोन, जानिए कैसे है मुमकिन

Latest from News

Don't Miss