Apple Card में बड़ा फेरबदल: Goldman की विदाई, JPMorgan की एंट्री

7 mins read
68 views
January 8, 2026

JPMorgan Chase: Apple Card की कहानी अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। टेक कंपनी Apple ने अपने क्रेडिट कार्ड बिज़नेस के लिए JPMorgan Chase को नया बैंकिंग पार्टनर चुना है। इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है। इस फैसले को एक साझेदारी बदलाव नहीं, Apple की फाइनेंशियल सर्विस रणनीति में अहम शिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है। तो आइए जानते हैं इससे आगे क्या प्रभाव पड़नेवाला है।

Apple Card में बड़ा बदलाव! JPMorgan Chase बना नया जारीकर्ता, Goldman Sachs की हुई विदाई…जानिए इसका यूज़र्स पर क्या असर पड़ेगा।

यूज़र्स के लिए क्या बदलेगा, क्या नहीं

इस बदलाव का असर तुरंत ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। Apple के मुताबिक, ट्रांजिशन की प्रक्रिया लगभग दो साल में पूरी होगी और तब तक Apple Card पूरी तरह पहले की तरह काम करता रहेगा। कार्ड का इस्तेमाल, बिलिंग और पेमेंट सिस्टम में फिलहाल कोई रुकावट नहीं आएगी। कंपनी ने साफ किया है कि अगर भविष्य में किसी तरह की कार्रवाई ज़रूरी हुई, तो यूज़र्स को समय रहते जानकारी दी जाएगी।

Mastercard बरकरार, नेटवर्क वही रहेगा

भले ही बैंकिंग पार्टनर बदला जा रहा हो, लेकिन Apple Card का पेमेंट नेटवर्क नहीं बदलेगा। Mastercard पहले की तरह इस कार्ड का नेटवर्क बना रहेगा। जिससे मर्चेंट एक्सेप्टेंस और ट्रांजैक्शन प्रोसेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

READ MORE: सस्ता लेकिन स्टाइलिश! Tecno का नया मॉडल जल्द मचाएगा तहलका!

Goldman Sachs के लिए सौदा क्यों बना बोझ

बता दें कि Apple Card की शुरुआत 2019 में Goldman Sachs के साथ हुई थी। लेकिन यह साझेदारी उम्मीदों के मुताबिक मुनाफेदार साबित नहीं हो सकी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Goldman Sachs बीते कुछ वर्षों से इस बिज़नेस से बाहर निकलने की तैयारी में था। क्योंकि बढ़ते जोखिम और सीमित रिटर्न ने इस मॉडल को उसके लिए मुश्किल बना दिया।

अरबों डॉलर का बैलेंस, अरबों का नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि Goldman Sachs करीब 20 अरब डॉलर के बकाया ग्राहक बैलेंस को दूसरे संस्थानों को ट्रांसफर कर रहा है। वो भी 1 अरब डॉलर से अधिक के डिस्काउंट पर। इससे स्पष्ट होता है कि   Apple Card Goldman के लिए रणनीतिक रूप से टिकाऊ नहीं रह गया था।

READ MORE: CES 2026: दुनियां का पहला सैटेलाइट कॉलिंग फोन लॉन्च!

JPMorgan Chase को क्यों भाया Apple Card

दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शामिल JPMorgan Chase के लिए Apple Card एक बड़े और प्रीमियम यूज़र बेस तक पहुंचने का मौका है। Apple के इकोसिस्टम से जुड़कर बैंक को डिजिटल-फर्स्ट ग्राहकों और टेक-सेवी यूज़र्स के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की उम्मीद है।

Apple की फाइनेंशियल रणनीति हिस्सा

कहा यह जा रहा है कि Apple अपने फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को लेकर लंबी अवधि की स्थिरता और स्केल पर ध्यान दे रहा है। JPMorgan Chase के साथ नई साझेदारी Apple Card को भविष्य में और मज़बूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

अब देखना होगा कि आनेवाले दिनों में JPMorgan Apple Card के लिए कितना लक्की साबित होते हैं।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OpenAI ने पेश किया ChatGPT Health, जानें इसकी खासियत

Next Story

2026 में सभी उम्र के प्रोफेशनल्स महसूस कर रहे दबाव

Latest from News

Nvidia ने छीना Apple का ताज!

Nvidia TSMC biggest customer:  Artificial Intelligence ने टेक दुनिया सत्ता पलट दी है। जिस Apple को पिछले एक दशक से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़

Don't Miss