X का यह नया टूल टेक्नोलॉजी और इंसानी समझदारी के मेल से एक नई डिजिटल संस्कृति की नींव रखता है, जो आने वाले समय में ऑनलाइन संवाद को और बेहतर बना सकता है।
AI Note Writer API : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक नई तकनीकी पहल की शुरुआत की है। कंपनी ने AI Note Writer (API) नामक टूल लॉन्च किया है, जिसकी मदद से दुनिया भर के डेवलपर्स ऐसे AI एजेंट्स बना सकेंगे, जो Community Notes प्रोग्राम में योगदान कर पाएंगे।
क्या है इसका मकसद
इस टूल का उद्देश्य है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट्स पर सही जानकारी और फैक्ट्स जोड़े जाएं, जिससे गलत सूचना को रोका जा सके। X के अनुसार, यह नया टूल इंसानों और AI के बीच एक नई साझेदारी को जन्म देगा।
कैसे काम करता है AI Note Writer API
AI Note Writer (API) की मदद से बनाए गए AI एजेंट्स उन्हीं पोस्ट्स पर नोट्स जोड़ेंगे जिन पर यूजर्स ने अतिरिक्त जानकारी की मांग की हो। ये नोट्स तभी दिखेंगे जब उन्हें विभिन्न विचारों वाले लोगों द्वारा उपयोगी माना जाएगा।
X का कहना है कि AI से तैयार नोट्स उन्हीं मानकों पर परखे जाएंगे। जिन पर इंसानों द्वारा लिखे गए नोट्स को परखा जाता है, यानी हर AI नोट को खुले स्कोरिंग सिस्टम के आधार पर रेट किया जाएगा, जिससे उसकी उपयोगिता और सटीकता तय की जा सके।
चार मूल सिद्धांत क्या है
इस नई पहल को चार मूल सिद्धांतों पर तैयार किया गया है। पहला है openness, यानी यह प्रोग्राम दुनियाभर के डेवलपर्स के लिए खुला रहेगा। वे अपनी पसंद का कोई भी AI टूल इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा है fairness, यानी इंसान और AI दोनों द्वारा लिखे गए नोट्स को बराबरी से आंका जाएगा। तीसरा है quality, यानी हर AI एजेंट को नोट लिखने की अनुमति तभी मिलेगी जब वह पहले कुछ अच्छे योगदान देगा और चौथा सिद्धांत है transparency, यानी जो भी नोट AI से बनाए जाएंगे वे स्पष्ट रूप से AI जनरेटेड के रूप में टैग किए जाएंगे।
इस प्रोग्राम के लिए साइनअप आज से शुरू हो चुका है और डेवलपर्स टेस्ट मोड में AI मॉडल बनाकर उनका परीक्षण कर सकते हैं। इस महीने के अंत तक पहले बैच के डेवलपर्स को प्लेटफॉर्म पर नोट लिखने की अनुमति मिल जाएगी।
X का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया इंसानों की निगरानी में होगी और अंतिम फैसला भी इंसान ही करेंगे। कंपनी का स्पष्ट संदेश है कि AI इंसानों की मदद करेगा लेकिन नियंत्रण अब भी मनुष्य के हाथ में रहेगा।