क्या होता है Ghost Call? जानें इसके फायदें

5 mins read
48 views
Ghost call
February 6, 2025

Ghost call का लाभ उठाने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि Ghost call क्या है? Ghost call एक ऐसा फोन कॉल है, जिसमें दूसरी तरफ कोई नहीं होता है। इसे फैंटम कॉल भी कहा जाता है।

Ghost Call: इन दिनों सोशल मीडिया पर Ghost Call काफी वायरल हो रहा है। इन सबके बीच लोगों के मन में इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे की क्या है Ghost Call? अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताएंगे। वैसे तो बहुत से यूजर अपने फायदे के लिए Ghost Call का यूज करते हैं। ऐसे में अगर आप भी Ghost Call का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको पहले इसके बारे में पता होना चाहिए।

क्या होता है Ghost call

Ghost Call एक ऐसा फोन कॉल होता है, जिसमें दूसरी तरफ कोई नहीं होता। कुछ यूजर इसे फैंटम कॉल भी कहते हैं। कई बार टेलीमार्केटिंग कंपनियां ऐसी कॉल का यूज करती हैं। आप भी अपने फायदे के लिए Ghost Call का यूज कर सकते हैं।

कैसे उठा सकेत हैं इसका फायदा

कई बार आप ऐसी जगह फंस जाते हैं, जहां आप जाना नहीं चाहते हैं और आपको उस जगह का माहौल बहुत बोरिंग लगता है। ऐसे में आप वहां से उठकर बाहर भी नहीं जा सकते। ऐसे में Ghost call बहुत काम आती है। इसमें आपका फोन आपके तय समय पर बजता है और आप फोन उठाकर बात करने के बहाने बाहर निकल जाते हैं और गायब हो जाते हैं।

कहां मिलती है इसकी सुविधा

कई ऐप्स Ghost Call की सुविधा देते हैं, जिसमें Truecaller भी है। इसने हाल ही में iPhones के लिए अपडेट जारी किया है, जिसका यूज iOS और Android डिवाइस पर किया जा सकता है। हालांकि, Truecaller का Ghost Call फीचर प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही सिर्फ उपलब्ध है। ऐसे में इसके इस्तेमाल के लिए पेड प्लान की आवश्यकता होती है।

Truecaller पर आप Ghost caller का नाम और फोन नंबर कस्टमाइज कर सकते हैं और caller ID में एक फोटो भी जोड़ सकते हैं, ताकि यह ज्यादा रियल लगे। Truecaller यूजर्स को Ghost caller शेड्यूल करने की भी परमिशन देता है, जिससे वे और भी ज्यादा प्रामाणिक लगते हैं।

ऐसे करें Ghost Call

  • Ghost Call करने वाले का नाम, फोन नंबर और कॉलर आईडी फोटो जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • चुनें कि आप कब कॉल करना चाहते हैं। आप इसे तुरंत, 10 सेकंड, 1 मिनट, 5 मिनट और 30 मिनट बाद के लिए शेड्यूल कर सकते हैं।

वर्तमान में, आप एक बार में केवल एक Ghost Call शेड्यूल कर सकते हैं और इसे बाद की तारीख में शुरू कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि जब भी आपको जल्दी से भागने की ज़रूरत होगी, तो Ghost Call आ

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DeepSeek
Previous Story

DeepSeek को लेकर यूजर्स सावधान, यहां भेजा जा रहा सारा डेटा!

Google
Next Story

2025 के अंत तक Google Search का बदल सकता है रंग-रूप

Latest from Latest news

Don't Miss