फडणवीस की जीत में दिखा टेक्नोलॉजी का दम, सोशल मीडिया का भी हाथ

5 mins read
112 views
Devendra Fadnavis
December 6, 2024

महाराष्ट्र में अभी सिर्फ सीएम देवेंद्र फडणवीस और महायुति के बड़े नेताओं ने ही शपथ ली है। माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के 13 दिन बाद नई सरकार का गठन हो गया है। देवेंद्र फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वह पहले बीजेपी नेता हैं। उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी मुंबई के आजाद मैदान में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इन सबके बीच आपको बता दें कि इस बार फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने में अगर किसी ने सबसे ज्यादा मदद की है तो वो टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया था। इनकी वजह से ही फडणवीस का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता आसान हुआ। इस बारे में कुछ आंकड़े हैं, जो हम आपको आगे बता रहे हैं।

सोशल मीडिया ने की मदद

Instagram पर फडणवीस के 59 लाख, फेसबुक पर 91 लाख, इंस्टाग्राम पर 20 लाख, यूट्यूब पर 11 लाख और वॉट्सऐप चैनल पर 55 हजार फॉलोअर्स हैं। फडणवीस ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म की ताकत को पहचाना है। इंस्टाग्राम पर जहां वह गंभीर मुद्दों पर बात करते हैं, वहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वह ज्यादा आक्रामक रहते हैं। इससे उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डिजिटल दर्शकों के बड़े वर्ग तक पहुंचने में मदद मिली है। बता दें कि फडणवीस महाराष्ट्र में इंटरनेट मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।

फडणवीस ने चुनाव प्रचार के दौरान भी सोशल मीडिया का खूब प्रचार-प्रसार किया था, जिसकी वजह से उनको फॉलो करने वाले लोग उनके सभी स्कीम, प्रचार से काफी आकृषित हुए थे।

एक हफ्ते बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार

महाराष्ट्र में अभी सिर्फ सीएम देवेंद्र फडणवीस और महायुति के बड़े नेताओं ने ही शपथ ली है। माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि महायुति के सहयोगी दलों के मंत्री एक हफ्ते के अंदर शपथ ले लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले एकनाथ शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी, बाला साहेब ठाकरे और अमित शाह का नाम लिया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Instagram
Previous Story

Instagram पर झूठ बोलना पड़ेगा भारी, AI करेगा आपको बैन

Google
Next Story

Google का ये AI फीचर्स आपके फोन में चलेगा या नहीं

Latest from Latest news

Don't Miss