ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में लोग बड़ी संख्या में इंटरनेट पर ऐसे कीवर्ड्स सर्च कर रहे हैं जो उनकी बेचैनी और डर को जाहिर करते हैं।
Operation Sindoor: भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया। इन हमलों के बाद पाकिस्तान के कई इलाकों, खासकर लाहौर जैसे बड़े शहरों में डर और तनाव का माहौल है।
एयरपोर्ट पर अलर्ट, उड़ानें रद्द
लाहौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। कुछ फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच भी अब ज्यादा सख्ती से हो रही है।
इस हमले के तुरंत बाद Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए कीवर्ड से पाकिस्तान में बेचैनी का अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रेंडिंग कीवर्ड में ary news live, lahore airport, BBC और india attack on pakistan जैसे शब्द शामिल हैं। इससे पता चलता है कि आम नागरिक से लेकर मीडिया तक, हर कोई जानकारी के लिए इंटरनेट का रुख कर रहा है।
इंटरनेट पर सर्च ट्रेंड्स भी बता रहे डर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में लोग बड़ी संख्या में इंटरनेट पर ऐसे कीवर्ड्स सर्च कर रहे हैं जो उनकी बेचैनी और डर को जाहिर करते हैं। जैसे कि India Air Strike, Safe places in Lahore, War news, और How to stay safe during air strike, India Attack Bahawalpur, India Attack on Pakistan Today, India Attack on Bahawalpur, India Attacked on Pakistan और India Strikes Pakistan जैसे कीवर्ड भी सर्च हो रहे हैं।
भारत का साफ संदेश
भारत ने इस सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए साफ कर दिया है कि आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी जताया कि भारत सटीक, सीमित और सोच-समझकर जवाब देने में सक्षम है।