ज्योति मल्होत्रा एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर है। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, और उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से अच्छी खासी कमाई की है।
YouTuber Jyoti Malhotra Net Worth: सोशल मीडिया पर अपनी ट्रैवल वीडियो से फेमस हुईं ‘Travel with Jo‘ यूट्यूब चैनल की क्रिएटर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। ज्योति मल्होत्रा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनको लेकर वह सुर्खियों में बनी हैं। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने उन्हें हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने कुछ संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को दी है।
सोशल मीडिया से कितनी होती है कमाई?
ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ज्योति YouTube चैनल और Instagram से अच्छी खासी कमाई करती हैं। अनुमान के मुताबिक, ज्योति हर महीने YouTube ऐड्स, ब्रांड डील्स और स्पॉन्सर्ड कंटेंट के जरिए लाखों रुपये तक कमाती हैं। ज्योति ने भारत समेत कई देशों की यात्राएं की थीं, हाल ही में ज्योति ने पाकिस्तान की यात्रा भी की थी। उसी ट्रिप की वीडियो उन्होंने YouTube और Instagram पर शेयर की थी, जिससे वह अचानक चर्चा में आ गईं।
पिता ने क्या कहा
ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि उनकी बेटी सिर्फ ट्रैवल वीडियो बनाती थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव थी। उनके मुताबिक, ज्योति हाल ही में दिल्ली से हिसार आई थी और पिछले कुछ दिनों से घर पर ही थी। हरीश मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस पहले गुरुवार को उनके घर पहुंची थी। इस दौरान ज्योति का मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासपोर्ट और बैंक से जुड़े डॉक्यूमेंट साथ ले गई। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और वह केवल YouTube चैनल पर ट्रैवल वीडियो अपलोड करती थी।
कितनी कमाई करती थीं ज्योति?
ज्योति का YouTube चैनल ‘Travel with Jo’ काफी पॉपुलर चैनलों में से एक है। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वहीं, इस चैनल से वह अच्छी खासी कमाई करती हैं। ट्रैवल व्लॉग्स के जरिए उनकी हर वीडियो पर औसतन 50,000 व्यूज आ जाते हैं।
- यूट्यूब से होने वाली कमाई का अनुमान लगाया जाए तो:
- प्रति 1,000 व्यूज पर 166 रुपये से 996 रुपये तक मिलते हैं
- ज्योति हर महीने लगभग 10 वीडियो अपलोड करती थीं
- इस हिसाब से उनकी मासिक कमाई 83,000 रुपये से 98 लाख तक हो सकती है।
- इसके अलावा, उन्हें ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप और इंस्टाग्राम डील्स से भी अच्छी आय होती थी।
ब्रांड डील्स से भी होती थी मोटी कमाई
ज्योति को YouTube चैनल के जरिए फेम मिलने के बाद कई ब्रांड्स से प्रमोशन के ऑफर भी मिलते हैं। ट्रैवल व्लॉगर्स को अक्सर होटल, एयरलाइंस, ट्रैवल गियर और ऐप्स के लिए ब्रांड डील्स मिलती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक चार्ज करती हैं। अगर उन्होंने महीने में 2–3 डील्स की हों, तो इससे उनकी मासिक कमाई 40,000 से 1.5 लाख तक आराम से हो सकती है।
कुल मिलाकर कितनी संपत्ति हो सकती है?
अगर ज्योति की YouTube और ब्रांड डील्स से कुल मासिक आमदनी का औसत निकाला जाए, तो यह करीब 1.5 लाख प्रति माह बैठती है। अगर उन्होंने पिछले 3 सालों में यह काम किया और हर महीने की आधी कमाई बचाई हो, तो उनकी कुल बचत 27 लाख तक हो सकती है।
अब आगे क्या?
फिलहाल, पुलिस इस केस की जांच में जुटी है। कोर्ट ने ज्योति को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अगर आरोप साबित होते हैं, तो यह मामला सिर्फ कानूनी रूप से नहीं, बल्कि उनके करियर और सोशल मीडिया पहचान के लिए भी एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।