Jack Dorsey के Bitchat से आसान होगा बातचीत, बिना नेटवर्क भी करेगा काम

5 mins read
45 views
Jack Dorsey के Bitchat से आसान होगा बातचीत, बिना नेटवर्क भी करेगा काम
July 8, 2025

Bitchat एक अनोखा मैसेजिंग ऐप है जो बिना इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क या सर्वर के काम करता है। यह ऐप Bluetooth mesh networking तकनीक पर आधारित है

Bitchat: जैक डोर्सी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अनोखा और ऑफलाइन मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम Bitchat है। यह ऐप इंटरनेट, फोन नंबर या सर्वर के बिना काम करता है। चलिए जानते हैं यह कैसे काम करता है और क्यों खास है।

क्या है Bitchat?

Bitchat एक अनोखा मैसेजिंग ऐप है जो बिना इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क या सर्वर के काम करता है। यह ऐप Bluetooth mesh networking तकनीक पर आधारित है, जिससे आस-पास मौजूद मोबाइल एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं और मैसेज करते हैं। इसका मतलब है कि आप मैसेज भेजने या पाने के लिए केवल आस-पास के डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं। यह तकनीक उन जगहों पर बेहद काम की है, जहां नेटवर्क या इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/iphone-users-will-get-multi-account-feature-in-whatsapp/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/bill-gates-vs-elon-musk-war-on-social-media-over-us-health-funding/

कैसे करता है काम?

जैक डोर्सी ने इस ऐप का बीटा वर्जन Apple के TestFlight पर जारी किया, जिसके 10,000 स्लॉट्स कुछ ही घंटों में फुल हो गए। उन्होंने इसे अपना वीकेंड प्रोजेक्ट बताया है। GitHub पर इसका एक छोटा टेक्निकल डॉक्युमेंट भी शेयर किया। बता दें कि यह ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है, मैसेज कुछ समय बाद खुद-ब -खुद डिलीट हो जाते हैं, इसमें लॉगिन और कोई प्राइवेट इन्फोर्मेशन नहीं देना होता और आप इसमें ग्रुप चैट के साथ कई काम कर सकते हैं।

क्यों खास है Bitchat ?

Bitchat का मकसद है प्राइवेसी को बढ़ावा देना और सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp या Messenger के ऑप्शन को बढ़ाना। इसमें कोई सर्वर या क्लाउड स्टोरेज नहीं होता, जिससे आपकी बातों का कोई रिकॉर्ड नहीं बनता। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन टूल है, जो बिना ट्रैक हुए बातचीत करना पसंद करते हैं।

Bitchat अभी शुरुआती दौर में है और एक एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट माना जा रहा है, लेकिन जैक डोर्सी की यह पहल दिखाती है कि भविष्य का कम्युनिकेशन इंटरनेट पर निर्भर नहीं रहेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube से कमा रहे हैं पैसे? तो ये खबर आपके लिए बहेद जरूरी!
Previous Story

YouTube से कमा रहे हैं पैसे? तो ये खबर आपके लिए बहेद जरूरी!

iOS 26 Beta 3 आया अपडेट, iPhones में क्या-क्या बदला?
Next Story

iOS 26 Beta 3 आया अपडेट, iPhones में क्या-क्या बदला?

Latest from Latest news

Sundar Pichai: सुंदर पिचाई कैसे बनें आम इंसान से करोड़ों के मालिक

Sundar Pichai: सुंदर पिचाई कैसे बनें आम इंसान से करोड़ों के मालिक

तमिलनाडु के मदुरै में जन्में मीडिकल क्लास फैमिली में पले‑बढ़े इस युवक ने शिक्षा, जिज्ञासा और धैर्य को अपना जीवन मंत्र बनाया। Sundar Pichai: सुंदर

Don't Miss