Apple Phone: Apple हर साल सितंबर में अपना नया iPhone लॉन्च करता है और इस बार भी लोगों की निगाहें iPhone 17 सीरीज पर टिकी हुई हैं। इस बार चर्चा इसके कीमतों को लेकर हो रही है। फोन के लॉन्चिंग से पहले इसके मंहगे होने को लेकर लोग काफी चिंतत नजर आ रहे हैं।
पिछले कुछ सालों से भारत में iPhone की शुरुआती कीमत करीब 79,900 रुपये रही है, लेकिन इस बार हालात बदल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट्स और लीक के मुताबिक, iPhone 17 की कीमत पिछले साल की तुलना में करीब 4,500 रुपये ज्यादा हो सकती है।
iPhone 17 की कीमत पिछले साल की तुलना में करीब 4,500 रुपये ज्यादा हो सकती है।
Apple तीन मॉडल उतारेगा
इसके बढ़ोतरी की वजह इसके महंगे कंपोनेंट्स, ट्रंप द्वारा घोषित नया टैरिफ सप्लाई चेन का होना बताया जा रहा है। इसके अलावा, सबसे बड़ी बात iPhone 17 अब 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ शुरू हो सकता है। काफी लोगों को नहीं पता होगा कि इस बार Apple अपने तीन मॉडल उतारेगा। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मौजूद हैं।
भारत Apple के लिए तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है। यहां iPhone सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल माना जाता है, लेकिन अगर शुरुआती कीमत 89,900 रुपये से ऊपर जाती है तो यह आम खरीदारों के लिए बड़ी चुनौती होगी। भारत में वैसे भी iPhone की कीमतें टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से अन्य देशों से ज्यादा रहती हैं। ऐसे में iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमतें आसानी से 1,20,000 रुपये से ऊपर पहुंच सकती हैं।
READ MORE: साल में दो बार लॉन्च होगा Apple का iPhone, जानें क्यों हो रहा बदलाव?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ लगाने का ऐलान पूरी टेक इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय है। इससे ग्लोबल सप्लाई चेन महंगी होगी और इसका असर सीधे Apple के प्रोडक्ट्स पर दिखेगा। यही वजह है कि नई iPhone सीरीज महंगी पड़ सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि अब तक Apple की ओर से कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि बढ़ती लागत के कारण iPhone 17 सीरीज की कीमतें बढ़ सकती हैं।
READ MORE: Apple ने दी यूजर्स को नई चेतावनी, ब्राउजर नहीं, आप ट्रैक हो रहे…आखिर क्यों?
Apple के प्रोडक्ट हर साल की तरह इस बार भी टेक प्रेमियों के बीच काफी फेमह होगा, लेकिन इस बार बात इसके प्राइस की होगी। इस बार चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा इसकी कीमत का होना है। भारतीय मार्केट में जहां iPhone का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं इसके कीमतों में इजाफा होना ग्राहकों की जेब पर भी भारी पड़ सकता है।
