भारत के कई राज्यों को नहीं मिलेगा इंटरनेट! जानें इसकी वजह

7 mins read
1.1K views
Internet
December 9, 2024

बांग्लादेश ने इंटरनेट सप्लाई के मामले में भारत को बड़ा झटका दिया है। बांग्लादेश भारत के कई राज्यों में इंटरनेट सप्लाई के लिए ट्रांजिट पॉइंट नहीं बनेगा।

Internet News: बांग्लादेश ने इंटरनेट सप्लाई देने के मामले में भारत को बड़ा झटका दिया है। बांग्लादेश भारत के कई राज्यों में इंटरनेट सप्लाई के लिए ट्रांजिट प्वाइंट नहीं बनेगा। शेख हसीना सरकार के दौरान इस योजना को मंजूरी दी गई थी। अब बांग्लादेश ने इस फैसले से पीछे हटने का फैसला किया है। बांग्लादेश के इंटरनेट नियामक ने बांग्लादेश को भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों के लिए ट्रांजिट प्वाइंट बनाने की योजना पर रोक लगा दी है। BRTC ने कहा है कि इससे देश के इस क्षेत्र में इंटरनेट हब बनने की संभावना कमजोर हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश को ट्रांजिट रूट बनना था। 2023 में बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग ने बांग्लादेश के दूरसंचार मंत्रालय से अनुमति मांगी थी। यह अनुमति तब मांगी गई थी, जब समिट कम्युनिकेशंस और Fiber@Home ने भारती एयरटेल के जरिए सिंगापुर से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में बैंडविड्थ सप्लाई करने के लिए आवेदन किया था।

कम है इंटरनेट स्पीड

रिपोर्टों के अनुसार, इस योजना को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि इससे उभरते क्षेत्रीय इंटरनेट हब के रूप में बांग्लादेश की स्थिति कमजोर हो सकती थी। इस योजना के तहत भारत के पूर्वोत्तर राज्य – त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मिज़ोरम, मणिपुर, मेघालय और नागालैंड बांग्लादेश के घरेलू फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क का इस्तेमाल करते।

आपको बता दें कि वर्तमान में भारत के पूर्वोत्तर राज्य चेन्नई में एक सबमरीन केबल के ज़रिए सिंगापुर से जुड़े हुए हैं। यह लगभग 5,000 किलोमीटर दूर है, जिसकी वजह से इंटरनेट की गति प्रभावित होती है।

बांग्लादेश के अनुसार क्यों छोड़ी गई योजना?

पारगमन व्यवस्था भारत की एक प्रमुख इंटरनेट हब के रूप में स्थिति को मजबूत करेगी और बांग्लादेश की क्षेत्रीय हब बनने की क्षमता को कमजोर करेगी। यह Meta, Google, Akamai and Amazon जैसे सीडीएन ऑपरेटरों के लिए पीओपी बनने की बांग्लादेश की क्षमता को भी बाधित करेगी।

बीएससी के पास पर्याप्त क्षमता और निष्क्रिय केबल होने के बावजूद आईटीसी ऑपरेटरों को ऐसे कनेक्शन देने से आईटीसी ऑपरेटरों का बैंडविड्थ उपयोग बढ़ जाएगा, जिससे अप्रयुक्त बैंडविड्थ का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के बीएससी के प्रयास कमजोर हो जाएंगे।

बांग्लादेश इंटरनेट गवर्नेंस फोरम के अध्यक्ष अमीनुल हकीम ने कहा कि भारत से बैंडविड्थ भारत में ही समाप्त हो जाएगी, जिससे बांग्लादेश महज एक पारगमन बिंदु बनकर रह जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को राजस्व का नुकसान भी हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Airtel
Previous Story

Airtel के AI का खुलासा, Spam Call और SMS में कौन सा राज्य आगे

Grok AI
Next Story

X यूजर्स अब FREE में यूज करेंगे Grok AI!

Latest from Latest news

अब-बदलेगा-चैटिंग-का-खे

अब बदलेगा चैटिंग का खेल! Arattai को WhatsApp के मुकाबले उतारने की तैयारी में Zoho

Zoho Arattai New Update: भारत में स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। वजह हैं Zoho के फाउंडर और CEO Sridhar Vembu। जिन्होंने संकेत दिया है कि अरट्टई को WhatsApp जैसी दिग्गज ऐप्स के मुकाबले खड़ा करने के लिए बड़े
WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss