आइए आपको बताते हैं कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद फोन में नया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने से फोन पर क्या असर पड़ता है?
Software Update: आप सालों से फोन का इस्तेमाल कर रहे होंगे, लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि कंपनी बार-बार सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती है, जहां एक तरफ कई मोबाइल यूजर Software Update आते ही फोन को अपडेट कर लेते हैं, वहीं कुछ लोग इसे नजरअंदाज करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि फोन में आने वाला हर नया अपडेट इंस्टॉल करना फोन के लिए फायदेमंद होता है या नुकसानदायक।
किसलिए आता है सॉफ्टवेयर अपडेट
बता दें कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में खामियां और बग होने के कारण नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाता है। वहीं, लोगों से फीडबैक मिलने के बाद नया अपडेट जारी किया जाता है, जिसमें बग और खामियां दूर कर दी जाती हैं।
क्या होता है कम्पैटिबिलिटी इशू
कई बार फोन इस्तेमाल करते समय सॉफ्टवेयर में टेक्नोलॉजी दिक्कतों के कारण यूजर्स को कम्पैटिबिलिटी की समस्या का सामना करना पड़ता है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को होने वाली इस समस्या का समाधान किया जाता है, ताकि ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर का अनुभव बेहतर हो सके। बग्स और कम्पैटिबिलिटी की समस्याओं के अलावा नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए फीचर्स जोड़े जाते हैं।
क्या है इसके नुकसान?
ऐसा कई बार देखा गया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद कुछ यूजर्स नए अपडेट में बग की शिकायत करते हैं या फिर कई यूजर्स को फोन में कुछ नई समस्या आने लगती है, जिससे यूजर्स की परेशानी बढ़ने लगती है। यही वजह है कि कुछ लोग नए सॉफ्टवेयर अपडेट को देखकर भी नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा हर बार हो, यह जरूरी नहीं है।