DOJ के मुकदमे को Google ने क्यों कहा गलत, यहां जानें

5 mins read
68 views
Google
December 24, 2024

इस साल अक्टूबर में यूएस डीओजे और हर अमेरिकी राज्य के अटॉर्नी जनरल ने कोलंबिया, गुआम और प्यूर्टो रिको शहर के साथ मिलकर Google के खिलाफ एक रेमेडी फ्रेमवर्क प्रस्ताव स्थापित किया है।

Google on US DOJ : Google ने सोमवार को अमेरिकी न्याय विभाग के मुकदमे और उसके ‘ओवरबोर्ड प्रस्ताव’ की आलोचना की है। Google ने कहा है कि अदालत में अपील करने से पहले कंपनी ने अदालत के फैसले में तथ्यात्मक निष्कर्षों के आधार पर अपना स्वयं का रेमेडीज प्रस्ताव दायर किया है।

Google ने क्या कहा

Google के रेगुलेटरी अफेयर्स की वाइस प्रेसिडेंस ली-एन मुलहोलैंड ने इस मामले में कहा कि कंपनी इस निर्णय से पूरी तरह असहमत है और इसके खिलाफ डीओजे के सर्च डिस्ट्रीब्यूशन मुकदमे में अपील करेगी। अपने रेमेडीज प्रस्ताव में Google ने कहा कि Apple और Mozilla जैसी ब्राउजर कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए सबसे अच्छा समझे जाने वाले किसी भी सर्च इंजन से निपटने की स्वतंत्रता जारी रखनी चाहिए।

मुलहोलैंड ने कहा कि कोर्ट ने माना है कि ब्राउजर कंपनियां कभी-कभी Google की खोज गुणवत्ता का मूल्यांकन उसके प्रतिस्पर्धियों के सापेक्ष करती हैं और Google को बेहतर पाती हैं। वहीं, Mozilla जैसी कंपनियां इन अनुबंधों से राजस्व आय अर्जित करती हैं।

Google के खिलाफ रेमेडी फ्रेमवर्क प्रस्ताव दायर

इस साल अक्टूबर में यूएस डीओजे और हर अमेरिकी राज्य के अटॉर्नी जनरल के साथ ही डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, गुआम और प्यूर्टो रिको ने Google के खिलाफ फेडरल एंटीट्रस्ट मुकदमे में एक रेमेडी फ्रेमवर्क प्रस्ताव दायर किया है। डीओजे द्वारा प्रस्तावित रेमेडी फ्रेमवर्क का अधिकांश हिस्सा खोज डिस्ट्रीब्यूशन और रिवेन्यू शेयरिंग के लिए बाजार पर Google के प्रभावों को टारगेट करता है।

अमेरिकी यूजर्स को पहुंचेगा नुकसान

Google के अनुसार डीओजे के प्रस्ताव की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इससे अमेरिकी यूजर्स को नुकसान पहुंचेगा और वैश्विक टेक्नोलॉजी में अमेरिका का नेतृत्व कमजोर होगा। इस प्रस्ताव के लिए हमें लोगों की प्राइवेट सर्च क्वेरी को विदेशी और घरेलू कंपीटीटर के साथ साझा करना होगा। इसका हमारे प्रोडक्ट इनोवेशन पर सीधा असर पड़ेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Year Ender 2024
Previous Story

Year Ender 2024: ये हैं देश के सबसे चर्चित स्कैम, ऐसे बचें

iPhone18 Pro
Next Story

फोटोग्राफर की होगी मौज! iPhone18 प्रो में आ रहा ऐसा फीचर्स

Latest from Latest news

Don't Miss