xAI एलन मस्क द्वारा 2023 की शुरुआत में शुरू की गई AI कंपनी है। कंपनी तब चर्चा में आई जब OpenAI का चैटबॉट ChatGPT दुनियाभर में वायरल हुआ था।
Tesla Shareholders : Elon Musk की कंपनी xAI को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। मस्क ने पुष्टि की है कि Tesla के शेयरहोल्डर्स को अब xAI में इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिल सकता है। जब एक यूजर ने X पर लिखा कि Tesla को xAI में इन्वेस्टमेंट करने का अवसर मिलना चाहिए, नहीं तो यह Tesla के रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सही नहीं होगा। इसके जवाब में मस्क ने कहा कि यह मेरे ऊपर नहीं है। अगर होता तो Tesla बहुत पहले ही xAI में निवेश कर चुकी होती। हम इस विषय पर शेयरहोल्डर वोट कराएंगे।
xAI क्या है?
xAI एलन मस्क द्वारा 2023 की शुरुआत में शुरू की गई AI कंपनी है। कंपनी तब चर्चा में आई जब OpenAI का चैटबॉट ChatGPT दुनियाभर में वायरल हुआ था। इसके जवाब में मस्क ने Grok नाम का AI चैटबॉट लॉन्च किया था, जो अब ChatGPT, Gemini और Claude जैसे टूल्स का सीधा मुकाबला कर रहा है। हाल ही में इसका नया वर्जन Grok 4 भी लॉन्च किया गया है।
xAI को X के साथ मर्ज किया गया है और इसकी वैल्यू 80 बिलियन डॉलर देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क की SpaceX भी xAI में 2 बिलियन डॉलर का निवेश करने की प्लानिंग बना रही है। हालांकि, मस्क ने कहा कि यह निर्णय बोर्ड और शेयरहोल्डर की मंजूरी पर निर्भर करेगा।
xAI बना रही विशाल डेटा सेंटर
xAI फिलहाल अमेरिका के टेनेसी राज्य के मेम्फिस शहर में एक विशाल डाटा सेंटर बना रही है। मस्क का दावा है कि यह दुनिया की सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग सिस्टम होगी। कंपनी ने आसपास की और भी जमीन खरीदी है, ताकि ज्यादा डेटा सेंटर बनाए जा सकें।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/age-related-tricks-will-no-longer-work-on-instagram-3/
यह पूरा मामला एलन मस्क के AI वर्ल्ड में बढ़ते कदमों की ओर इशारा करता है, जिसमें टेस्ला, SpaceX और अब xAI जैसी कंपनियां एक-दूसरे से तकनीकी रूप से जुड़ने की तैयारी में हैं।