सीक्रेट कोड से हिला Google का साम्राज्य, Epic Games ने दिखाया आईना

5 mins read
307 views
सीक्रेट कोड से हिला Google का साम्राज्य, Epic Games ने दिखाया आईना
August 2, 2025

अब अमेरिका की एक अदालत ने भी Google के खिलाफ फैसला सुनाया है, जिससे कंपनी को बड़ा झटका लगा है।

Google: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Google की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। उस पर कई देशों में यह आरोप लगा है कि वह अपने ऐप स्टोर Google Play के जरिए बाजार में एकाधिकार बना रहा है। अब अमेरिका की एक अदालत ने भी Google के खिलाफ फैसला सुनाया है, जिससे कंपनी को बड़ा झटका लगा है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 2020 में तब शुरू हुआ जब गेम कंपनी Epic Games ने अपने फेमस गेम Fortnite में ऐसा सिस्टम जोड़ दिया जिससे यूजर्स Google के प्ले स्टोर की पेमेंट सर्विस को हटाकर सीधे Epic को पेमेंट कर सकते थे। Google को यह बात पसंद नहीं आई और उसने Fortnite को प्ले स्टोर से हटा दिया। इसके बाद Epic Games ने कोर्ट में केस कर दिया और कहा कि Google अपने ऐप स्टोर पर मनमानी कर रहा है और दूसरी कंपनियों को बराबरी का मौका नहीं दे रहा।

पहला बड़ा फैसला 2023 में आया

2023 में अमेरिका के एक कोर्ट ने Epic Games के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि Google की प्ले स्टोर पॉलिसी गलत है और यह मोनोपोली बना रही है। Google पर यह भी आरोप लगा कि वह दूसरे ऐप्स को दबाने की कोशिश करता है और अपने ही सिस्टम से जबरदस्ती पैसे वसूलता है।

2024 में Google की अपील खारिज

Google ने इस फैसले को बदलवाने के लिए ऊपरी अदालत में अपील की थी। लेकिन जुलाई 2024 में अमेरिकी अपील कोर्ट ने Google की अपील खारिज कर दी। यानी, Google को अब कोर्ट का पहला फैसला मानना ही पड़ेगा। Epic Games के CEO टिम स्वीनी ने इस जीत पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा Epic vs Google में पूरी तरह से जीत मिली है!

अब क्या बदलेगा?

  • इस फैसले के बाद Google को अपने Android सिस्टम में बदलाव करने होंगे।
  • अब Google को अपने स्मार्टफोन्स में दूसरे ऐप स्टोर को भी जगह देनी होगी।
  • Epic Games अपना खुद का ऐप स्टोर Android डिवाइस पर लॉन्च कर सकेगा।
  • अगले 3 साल तक Google को दूसरे ऐप स्टोर्स को फुल एक्सेस देना होगा।
  • Google अब थर्ड पार्टी ऐप्स पर जबरदस्ती अपना पेमेंट सिस्टम नहीं थोप सकेगा।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/technology/google-released-the-list-of-play-best-2024/

https://hindi.analyticsinsight.net/apps/modi-government-action-remove-this-app-from-play-store/

Google का जवाब क्या था?

Google ने कहा कि इस फैसले से यूजर्स की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उनके पास कम विकल्प रहेंगे और Android सिस्टम में इनोवेशन कम होगा। कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ आगे भी कानूनी लड़ाई जारी रखेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय
Previous Story

Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय

Hindi news
Next Story

देश में अब बच्चे नहीं चला सकेंगे PORN साइट्स, 2026 से लागू होंगे सख्त नियम!

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss