Android यूजर्स के लिए चेतावनी! कहीं आपके फोन में तो नहीं ये ऐप्स

5 mins read
92 views
Google Play Store
March 27, 2025

अगर आपके पास Android फोन है तो आपको तुरंत अपने फोन की जांच करनी चाहिए और देखना चाहिए कि कहीं आपने कोई खतरनाक ऐप डाउनलोड तो नहीं किया है।

Android Users Alert: अगर आपके पास Android फोन है, तो तुरंत चेक करें कि कहीं आपने कोई खतरनाक ऐप तो डाउनलोड नहीं किया है। हाल ही में ‘Vapor Malware’ नाम के एक खतरनाक बग ने दुनियाभर के Android यूजर्स को अपना शिकार बनाया है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये Malware कुछ ऐप्स के जरिए Google Play Store पर भी पहुंच गया था, जिससे लाखों यूजर्स अनजाने में इसे डाउनलोड कर चुके हैं।

क्या है Vapor Malware?

Vapor Malware एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो फोन में घुसकर अनचाहे ऐड दिखाता है और आपकी पर्सनल जानकारी को चुराने की कोशिश करता है। इससे आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स और दूसरे इम्पोर्टेंट डेटा पर खतरा मंडरा सकता है।

यूजर्स के लिए अलर्ट

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अब तक Vapor Malware ने करीब 60 मिलियन यूजर्स को प्रभावित किया है। IAS थ्रेट लैब ने सबसे पहले इस मालवेयर का पता लगाया था और खुलासा किया था कि ये नकली Android ऐप्स के जरिए फुल-स्क्रीन वीडियो ऐड धोखाधड़ी दिखाता है।

फोन में छिपे खतरनाक ऐप्स

सिर्फ IAS ही नहीं, बल्कि सिक्योरिटी फर्म बिटडेफेंडर के एक्सपर्ट्स ने भी Vapor बग से जुड़ी खतरनाक हरकतें देखी हैं। इस बग ने कई डिवाइसेस को अपना शिकार बना लिया है। बिटडिफेंडर ने अब तक 331 खतरनाक ऐप्स का पता लगाया है, जिनमें QR स्कैनर, फिटनेस ऐप्स, डायरी ऐप्स और बैटरी ऑप्टिमाइजर शामिल हैं।

Google ने लिया एक्शन

जैसे ही Google को इन खतरनाक ऐप्स की जानकारी मिली, उसने Google Play Store से इन्हें हटा दिया और सभी संबंधित सॉफ़्टवेयर को ब्लॉक कर दिया, लेकिन ध्यान दें अगर आपने इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर लिया है, तो Google का एक्शन आपके फोन में इंस्टॉल हुए ऐप्स को ऑटोमैटिकली डिलीट नहीं करेगा।

ऐप्स की लिस्ट

  • AquaTracker – 10 लाख बार डाउनलोड
  • ClickSave Downloader – 10 लाख बार डाउनलोड
  • Scan Hawk – 10 लाख बार डाउनलोड
  • Water Time Tracker – 10 लाख बार डाउनलोड
  • Be More – 10 लाख बार डाउनलोड
  • BeatWatch – 500,000 बार डाउनलोड
  • TranslateScan – 100,000 बार डाउनलोड
  • Handset Locator – 50,000 बार डाउनलोड

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung networth
Previous Story

Samsung पर भारत सरकार का एक्शन, लगा सबसे बड़ा जुर्माना

OTT Apps
Next Story

Airtel की धमाकेदार एंट्री! इन शहरों में FREE मिलेंगे IPTV सर्विस

Latest from Apps

Instagram Reels

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

ब्रांड्स को Meta के क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट अनुशंसा टूल तक पहुंच प्राप्त होगी। सके अतिरिक्त, नए क्रिएटर Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर जाकर

Don't Miss