Siri AI अपग्रेड में Apple क्यों कर रहा है देरी?

4 mins read
75 views
Apple
March 11, 2025

अप्रैल में iOS 18.4 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश किया जाना था, लेकिन अब इन फीचर्स को अगले साल कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

Siri AI : Apple के वर्चुअल असिस्टेंट Siri में आने वाले नए अपडेट को लेकर उम्मीदें अब टल सकती हैं। पहले ये अपडेट अप्रैल में iOS 18.4 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश होने वाले थे, लेकिन अब ये फीचर अगले साल लॉन्च हो सकते हैं। इन अपडेट की घोषणा सबसे पहले जून में की गई थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है।

Apple के अपडेट में हो रही परेशानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के इन अपडेट को अंतिम रूप देने के लिए काफी परेशानी हो रही है। इस नए फीचर्स को Siri की पर्सनल इन्फोर्मेशन तक पहुंचने की कैपेबिलिटी को बढ़ाने और Apps के लिए बेटर कंट्रोल प्रोवाइड करने के लिए डिजाइन किया गया था। हालांकि, ये फीचर्स अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।

फीचर्स के प्रदर्शन को लेकर चिंता

Apple इस समय कई सॉफ्टवेयर बग्स को ठीक करने पर काम कर रहा है, इसी कारण इस अपडेट में काफी देरी हो रही है। कंपनी के सॉफ्टवेयर प्रमुख क्रेग फेडेरिघी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इंटरनल टेस्टिंग के दौरान इन फीचर्स के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Apple की AI टीम के कुछ लोगों का ऐसा मानना ​​है कि मौजूदा फीचर्स को पूरी तरह से खत्म करके नए सिरे से डेवलप करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो Siri के ये नए अपडेट 2026 में लॉन्च होने वाले Siri के अगले वर्जन के साथ रिलीज किए जा सकते हैं।

WWDC में क्या है AI का रोल

जून 2024 में आयोजित WWDC कॉन्फ्रेंस में इन फीचर्स की पहली झलक देखने को मिली थी, जहां Apple ने अपने नए Apple Intelligence AI प्लेटफॉर्म का ऐलान किया था। हालांकि, इस साल के WWDC इवेंट में Apple से कोई बड़ा AI अपग्रेड की उम्मीद नहीं है। फिलहाल, कंपनी अपने Apple Intelligence को अलग-अलग Apps के साथ एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

china news
Previous Story

चीन का AI पर कंट्रोल करने की तैयारी, दिखेगा खास असर

X down
Next Story

Elon Musk के बयान से मची खलबली, X के डाउन होने की बताई वजह

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss