Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां

4 mins read
655 views
Poco
May 13, 2025

इस साल के पहले तीन महीनों में भारत में स्मार्टफोन बाजार काफी सुस्त रहा है। मोबाइल बाजार में 5.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

Chinese Mobile Companies: भारत का स्मार्टफोन बाजार अब पहले जैसी रफ्तार से नहीं बढ़ रहा है। साल 2025 की शुरुआत में यानी जनवरी से मार्च के बीच स्मार्टफोन की बिक्री में 5.5% की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान कुल 3 करोड़ 20 लाख स्मार्टफोन की शिपमेंट हुई, जो पिछले साल की तुलना में कम है। खास बात यह है कि इस मंदी के बीच Apple ने अच्छा प्रदर्शन किया है और बाकी ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है।

Apple ने मारी बाजी

नई रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अब भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हो गया है। कंपनी की बिक्री में 23% की ग्रोथ देखी गई है। ऐसे में यह दिखाता है कि भारत में अब लोग प्रीमियम स्मार्टफोन को भी पसंद कर रहे हैं।

Xiaomi और Poco को बड़ा झटका

कभी भारत का नंबर-1 ब्रांड रहने वाला Xiaomi अब टॉप 5 से बाहर हो गया है। लगातार गिरती बिक्री ने कंपनी की पकड़ कमजोर कर दी है। इसी तरह Xiaomi का सब-ब्रांड Poco भी इस बार खास कमाल नहीं दिखा सका।

Realme ने टॉप 5 में बनाई जगह

जहां Xiaomi पिछड़ गया, वहीं Realme ने टॉप 5 में एंट्री कर ली है। कम कीमत में अच्छे फीचर्स देने की वजह से Realme मिड-रेंज यूजर्स की पसंद बन रहा है। खासकर Realme 14 सीरीज, Narzo 80 और P3 सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया।

क्यों आई बाजार में सुस्ती?

लोग अब अपने स्मार्टफोन लंबे समय तक चला रहे हैं। नई तकनीक में बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है। महंगाई और बजट की वजह से लोग नए फोन खरीदने से बच रहे हैं। Xiaomi अब छठे नंबर पर आ गया है। इसके बाद Motorola, Poco और OnePlus का नाम आता है। OnePlus अभी नौवें नंबर पर है।

कुल मिलाकर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट अब धीरे-धीरे प्रीमियम डिवाइसेज़ की ओर बढ़ रहा है और Apple जैसे ब्रांड्स को इसका फायदा मिल रहा है। वहीं बजट ब्रांड्स को अब अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta AI
Previous Story

भारत में लॉन्च हुआ Meta का स्मार्ट चश्मा, मिलेंगे बेहतरीन फीचर

Google Maps
Next Story

10 साल बाद Google का दिखा नया अंदाज! जानिए क्या है नया फर्क

Latest from Gadgets

7000mAh-बैटरी,-50MP-Sony-वाला-स्मार्टफोन-सिर्फ-10000-में,-जानें-कब-होगा-लॉन्च!

𝟕𝟎𝟎𝟎𝐦𝐀𝐡 बैटरी, 𝟓𝟎𝐌𝐏 𝐒𝐨𝐧𝐲 वाला स्मार्टफोन सिर्फ 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 में, जानें कब होगा लॉन्च!

Motorola आने वाले दिनों में भारत के बजट Smartphone सेगमेंट में Motorola जबरदस्त धमाल मचाने जा रही है। चुका है। पॉवरफुल बैटरी और Sony

Don't Miss