इस साल के पहले तीन महीनों में भारत में स्मार्टफोन बाजार काफी सुस्त रहा है। मोबाइल बाजार में 5.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
Chinese Mobile Companies: भारत का स्मार्टफोन बाजार अब पहले जैसी रफ्तार से नहीं बढ़ रहा है। साल 2025 की शुरुआत में यानी जनवरी से मार्च के बीच स्मार्टफोन की बिक्री में 5.5% की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान कुल 3 करोड़ 20 लाख स्मार्टफोन की शिपमेंट हुई, जो पिछले साल की तुलना में कम है। खास बात यह है कि इस मंदी के बीच Apple ने अच्छा प्रदर्शन किया है और बाकी ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है।
Apple ने मारी बाजी
नई रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अब भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हो गया है। कंपनी की बिक्री में 23% की ग्रोथ देखी गई है। ऐसे में यह दिखाता है कि भारत में अब लोग प्रीमियम स्मार्टफोन को भी पसंद कर रहे हैं।
Xiaomi और Poco को बड़ा झटका
कभी भारत का नंबर-1 ब्रांड रहने वाला Xiaomi अब टॉप 5 से बाहर हो गया है। लगातार गिरती बिक्री ने कंपनी की पकड़ कमजोर कर दी है। इसी तरह Xiaomi का सब-ब्रांड Poco भी इस बार खास कमाल नहीं दिखा सका।
Realme ने टॉप 5 में बनाई जगह
जहां Xiaomi पिछड़ गया, वहीं Realme ने टॉप 5 में एंट्री कर ली है। कम कीमत में अच्छे फीचर्स देने की वजह से Realme मिड-रेंज यूजर्स की पसंद बन रहा है। खासकर Realme 14 सीरीज, Narzo 80 और P3 सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया।
क्यों आई बाजार में सुस्ती?
लोग अब अपने स्मार्टफोन लंबे समय तक चला रहे हैं। नई तकनीक में बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है। महंगाई और बजट की वजह से लोग नए फोन खरीदने से बच रहे हैं। Xiaomi अब छठे नंबर पर आ गया है। इसके बाद Motorola, Poco और OnePlus का नाम आता है। OnePlus अभी नौवें नंबर पर है।
कुल मिलाकर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट अब धीरे-धीरे प्रीमियम डिवाइसेज़ की ओर बढ़ रहा है और Apple जैसे ब्रांड्स को इसका फायदा मिल रहा है। वहीं बजट ब्रांड्स को अब अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है।