बिना स्क्रीन, पूरा थिएटर का मज़ा! RayNeo Air 4 Pro ग्लोबल लॉन्च

4 mins read
9 views
RayNeo Air 4 Pro ग्लोबल लॉन्च
January 8, 2026

Ray Neo Air 4 Pro global launch: CES 2026 इवेंट में टेक कंपनियां एक से बढ़कर तकनीक को लॉन्च करती जा रही है। इसी सिलसिले में RayNeo ने अपने लेटेस्ट AR ग्लासेस Air 4 Pro को ग्लोबल मार्केट में पेश किया। TCL के सहयोग से तैयार यह डिवाइस पहले चीन में लॉन्च हो चुका था। जिसे अब अंतरराष्ट्रीय यूजर्स के लिए उतारा गया है। साथी ही इसी इवेंट में RayNeo X3 Pro का eSIM वेरिएंट भी प्रदर्शित किया गया।

HDR10 सपोर्ट के साथ RayNeo Air 4 Pro AR ग्लासेस CES 2026 में ग्लोबल लॉन्च हुए, जानिए कीमत और फीचर्स।

HDR10 के साथ पहली AR पेशकश

बता दें कि RayNeo Air 4 Pro को दुनिया का पहला HDR10 सपोर्ट वाला AR ग्लास बताया जा रहा है। इसमें 0.6-इंच के माइक्रो-OLED डिस्प्ले दिए गए हैं।  जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 3,840Hz PWM हाइब्रिड डिमिंग और 1,200 निट्स ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करते हैं।

READ MORE-  Google Messages का नया अपडेट का धमाका! मैसेज, फोटो और एक्शन सब एक जगह

201-इंच वर्चुअल स्क्रीन मिलेगा

इन AR Glasses  की मदद से 6 मीटर की दूरी पर 201-इंच तक का वर्चुअल डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसके साथ 10-लेवल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और 200,000:1 का हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो कंटेंट को ज्यादा स्पष्ट और जीवंत बनाता है।

READ MORE-  OpenAI ने पेश किया ChatGPT Health, जानें इसकी खासियत

कस्टम चिपसेट और X3 Pro eSIM की झलक

RayNeo Air 4 Pro को खास बनाने में इसके भीतर लगा कस्टम Pixelworks Vision 4000 प्रोसेसर अहम भूमिका निभाता है। यह चिप सामान्य SDR विजुअल्स को रिच HDR क्वालिटी में बदलने के साथ 2D कंटेंट को 3D अनुभव में तब्दील करने में सक्षम है, जिससे देखने का अनुभव कहीं अधिक इमर्सिव हो जाता है। इसके साथ ही कंपनी ने X3 Pro Project eSIM ग्लासेस की भी झलक दिखाई, जो इनबिल्ट eSIM 4G सपोर्ट के कारण बिना स्मार्टफोन या किसी केबल के स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

RayNeo Air 4 Pro AR ग्लासेस के 25 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 299 डॉलर तय की गई है। भारतीय मुद्रा में 26900 रुपए में उपलब्ध हो सकती

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Microsoft ने छंटनी की अफवाह को बताया ‘झूठा’
Previous Story

Microsoft ने छंटनी की अफवाह को बताया ‘झूठा’

Latest from Gadgets

Don't Miss