भारत में ये तीन फोन इस हफ्ते होने जा रहा लॉन्च

4 mins read
827 views
smartphone
March 3, 2025

हम आपको बताएंगे कि इस हफ्ते भारतीय बाजार में कौन-कौन से नए स्मार्टफोन एंट्री करने वाले हैं और इन स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे?

Poco M7 5G: टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदल रही है, कंपनियां भी ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। यही कारण है कि लोग अपने पुराने मोबाइल को छोड़कर नए अपग्रेड के साथ फोन खरीदते हैं। अगर आप भी अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं, तो इस हफ्ते इंडियन मार्केट में Poco, Vivo और Nothing ब्रांड के नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हो सकती है इन अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, कंफर्म फीचर्स और इसकी कीमत।

फोन में क्या-क्या मिल सकता है

Poco आज अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। Flipkart पर इस फोन के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिससे पता चलता है कि इस फोन में Snapdragon 4th Generation 2 processor, 6 GB virtual RAM, 6.88 इंच डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल होगा।

क्या होगी फोन की कीमत

इसके अलावा फोन में 5160 mAh की दमदार बैटरी मिली है। इस डिवाइस के साथ 33 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। वहीं, अगर कीमत की बात करें तो Flipkart पर मौजूद माइक्रोसाइट के मुताबिक, इस फोन की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है।

कब लॉन्च होगा Nothing Phone 3a

Nothing Phone 3a 4 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। इस अपकमिंग फोन के लिए Flipkart पर अलग से पेज भी बना है। इस फोन में Snapdragon प्रोसेसर होगा। इस फोन की कीमत 23 हजार से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

Vivo T4x 5G फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। Vivo के इस फोन में 6500 mAh की बैटरी, 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट, 5 साल की बैटरी हेल्थ, सुपर बैटरी सेवर मोड और 40 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन के 6 GB /128 GB वेरियंट की कीमत 13 हजार रुपये से कम हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

MWC 2025
Previous Story

MWC 2025: आज से शुरू हुआ पहला मेगा इवेंट, पेश हुए सोलर चार्जिंग फोन

OpenAI
Next Story

ChatGPT में आया नया अपडेट, यूजर्स वीडियो भी कर सकेंगे जनरेट

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss