भारत में ये तीन फोन इस हफ्ते होने जा रहा लॉन्च

4 mins read
116 views
smartphone
March 3, 2025

हम आपको बताएंगे कि इस हफ्ते भारतीय बाजार में कौन-कौन से नए स्मार्टफोन एंट्री करने वाले हैं और इन स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे?

Poco M7 5G: टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदल रही है, कंपनियां भी ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। यही कारण है कि लोग अपने पुराने मोबाइल को छोड़कर नए अपग्रेड के साथ फोन खरीदते हैं। अगर आप भी अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं, तो इस हफ्ते इंडियन मार्केट में Poco, Vivo और Nothing ब्रांड के नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हो सकती है इन अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, कंफर्म फीचर्स और इसकी कीमत।

फोन में क्या-क्या मिल सकता है

Poco आज अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। Flipkart पर इस फोन के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिससे पता चलता है कि इस फोन में Snapdragon 4th Generation 2 processor, 6 GB virtual RAM, 6.88 इंच डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल होगा।

क्या होगी फोन की कीमत

इसके अलावा फोन में 5160 mAh की दमदार बैटरी मिली है। इस डिवाइस के साथ 33 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। वहीं, अगर कीमत की बात करें तो Flipkart पर मौजूद माइक्रोसाइट के मुताबिक, इस फोन की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है।

कब लॉन्च होगा Nothing Phone 3a

Nothing Phone 3a 4 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। इस अपकमिंग फोन के लिए Flipkart पर अलग से पेज भी बना है। इस फोन में Snapdragon प्रोसेसर होगा। इस फोन की कीमत 23 हजार से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

Vivo T4x 5G फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। Vivo के इस फोन में 6500 mAh की बैटरी, 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट, 5 साल की बैटरी हेल्थ, सुपर बैटरी सेवर मोड और 40 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन के 6 GB /128 GB वेरियंट की कीमत 13 हजार रुपये से कम हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

MWC 2025
Previous Story

MWC 2025: आज से शुरू हुआ पहला मेगा इवेंट, पेश हुए सोलर चार्जिंग फोन

OpenAI
Next Story

ChatGPT में आया नया अपडेट, यूजर्स वीडियो भी कर सकेंगे जनरेट

Latest from Gadgets

Don't Miss