Nikon ZR कैमरा भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

4 mins read
48 views
Nikon ZR कैमरा भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
September 13, 2025

फिल्ममेकरों के लिए Nikon का नया ZR कैमरा पेश, हल्का वजन, क्लाउड सपोर्ट और हाई क्वालिटी 6K वीडियो के साथ अब उपलब्ध। 

Nikon ZR Camera : फोटोग्राफी और वीडियो क्रिएशन की दुनिया में Nikon ने अपनी Z CINEMA लाइनअप में नया कैमरा Nikon ZR पेश किया है। यह कैमरा फुल फ्रेम सेंसर के साथ आता है और RED Digital Cinema के सहयोग से तैयार किया गया है। ZR खासतौर पर फिल्ममेकर और प्रोफेशनल्स वीडियो क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 

Nikon ZR की कीमत 

ZR कैमरा भारत में 1,86,995 में उपलब्ध है। यह आम यूजर्स के लिए नहीं बल्कि प्रोफेशनल फिल्म निर्माण और कंटेंट क्रिएशन के लिए बनाया गया है। इसकी कीमत इसमें शामिल प्रोफेशनल फीचर्स और RED की कलर साइंस व वीडियो तकनीक के समर्थन को दर्शाती है। 

Nikon ZR की खासियतें 

ZR कैमरा 6K/59.94p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इसमें नया R3D NE कोडेक शामिल है जो RED की RAW वीडियो तकनीक पर बेस्ड है। इसमें दो बेस ISO विकल्प हैं और 15 स्टॉप से अधिक डायनामिक रेंज के साथ रोशनी और शैडो को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता है। 

READ MORE: एलन मस्क की कंपनी xAI ने Apple और OpenAI को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला 

Airtel यूजर्स के लिए Good News, मिलेगा फ्री Apple Music 

ZR का सबसे बड़ा फीचर ऑडियो है। यह दुनिया का पहला कैमरा है जो 3 -bit float रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है चाहे आप बिल्ट इन माइक या एक्सटर्नल माइक का इस्तेमाल करें। इसमें Nokia OZO ऑडियो सिस्टम और 5 अलग-अलग साउंड पैटर्न दिए गए हैं। 

कैमरे में 4 इंच की बड़ी स्क्रीन, AI आधारित ऑटोफोकस और 5 एक्सिस स्टेबलाइजेशन है। इसके बावजूद इसका वजन सिर्फ 540 ग्राम है जो इसे Z CINEMA सीरीज का सबसे हल्का कैमरा बनाता है। 

ZR में क्लाउड बेस्ड वर्कफ्लो, LUT प्रीव्यू और डिजिटल एक्सेसरी शू का समर्थन भी है, जिससे माइक्रोफोन और अन्य उपकरण आसानी से जुड़ सकते हैं। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्या है Nano Banana ट्रेंड? यहां जानें कैसे खुद का बनाएं मिनी टॉय मॉडल
Previous Story

क्या है Nano Banana ट्रेंड? यहां जानें कैसे खुद का बनाएं मिनी टॉय मॉडल

सोनी का PlayStation Family ऐप माता-पिता को PS4 और PS5 पर बच्चों की गेमिंग गतिविधियों की निगरानी और नियंत्रण करने में मदद करता है।
Next Story

Sony ने लॉन्च किया PlayStation Family ऐप बच्चों की गेमिंग निगरानी के लिए

Latest from Gadgets