नोएडा में नया स्टोर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूसरा एप्पल स्टोर होगा। प्रस्तावित मुंबई स्टोर शहर में दूसरा Apple Store बन सकता है।
Apple Store: Apple अब भारत में अपने फैंस को और करीब लाने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही देश में अपने तीसरे और चौथे ऑफिशियल स्टोर्स की शुरुआत करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के DLF Mall of India और पुणे के Kopa Mall को इसके लिए चुना गया है।
भारत में कहां है Apple स्टोर
फिलहाल, भारत में Apple के सिर्फ दो स्टोर्स हैं, जिनमें एक दिल्ली के Select Citywalk Mall में और दूसरा मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) में हैं। इन दोनों स्टोर्स ने मिलकर पहले ही साल में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। खास बात ये है कि छोटा होने के बावजूद दिल्ली का साकेत वाला स्टोर इस कमाई में 60% हिस्सेदारी रखता है। Apple का भारत में यह रिटेल विस्तार दिखाता है कि कंपनी यहां की मार्केट को लेकर कितनी गंभीर है। नए स्टोर्स खुलने से ग्राहकों को प्रोडक्ट्स खरीदने और सर्विस लेने में और सुविधा मिलेगी।
भारत में तेजी से बढ़ेगा Apple का नेटवर्क
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा और मुंबई में नए स्टोर्स के साथ कंपनी दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में अपने दूसरे स्टोर्स खोलने जा रही है। इसके अलावा, Apple बेंगलुरु और मुंबई में दो और लोकेशन पर भी स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है।
भर्ती और तैयारी का काम जोरों पर
Apple की रिटेल चीफ डियर्ड्रे ओ’ब्रायन ने अक्टूबर 2024 में भारत में विस्तार की योजना की जानकारी दी थी। इसके बाद कंपनी ने 400 से ज्यादा नए कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी थी। अभी दिल्ली और मुंबई के मौजूदा स्टोर्स में लगभग 90-100 कर्मचारी काम कर रहे हैं और नए स्टोर्स में भी इसी तरह की टीम बनाई जाएगी। इस कदम से साफ है कि Apple भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देख रहा है और यहां अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने में जुट गया है।