Motorola इस अपकमिंग स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत हुई लीक!

5 mins read
14 views
Moto G17, G77 और Edge 70 Fusion के फीचर्स और संभावित कीमतें लीक
January 28, 2026

Moto G17 price and specs: Motorola अपने तीन नए स्मार्टफोन Moto G17, Moto G77 और Edge 70 Fusion के साथ बजट और मिड रेंज सेगमेंट में धमाल करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इटली और ग्रीस के रिटेलर लिस्टिंग से इनकी संभावित कीमतों और फीचर्स की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद से यूजर्स में और उत्सुकताएं बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं लीक हुए फीचर्स और कीमत के बारे में।

Moto G17, G77 और Edge 70 Fusion की कीमतें और फीचर्स लीक! जानें डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और Android 16 सपोर्ट के बारे में।

नए अपकमिंग मॉडल की संभावित कीमत

Moto G17 8GB + 256GB की वेरिएंट में कीमत लगभग 294.90 यूरो हो सकती है। यानी भारतीय मुद्रा में करीब 32300, Moto G77 की वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 376.89 यूरो जो करीब 41300 रूपए की हो सकती है। वहीं, Edge 70 Fusion की वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत करीब 478.90 यूरो तक हो सकती है। यह भारतीय स्मार्टफोन मार 52500 में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि वास्तविक कीमत तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगा।

READ MORE-  Telegram के CEO ने WhatsApp यूजर्स को कहा ‘Braindead’

Moto G77: मिड-रेंज का दमदार विकल्प

Moto G77 में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के आएगा। Gorilla Glass 7i से सुरक्षा होगी। Dimensity 6400 प्रोसेसर की पावर होगी। कैमरा सेटअप में 108MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP सेल्फ़ी कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा, 5,200 mAh बैटरी 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और IP64 रेटिंग जो धूल और पानी से सुरक्षित बनाएगी।

READ MORE-  WhatsApp का सुपर सिक्योर लॉकडाउन मोड लॉन्च

Edge 70 Fusion हाई-एंड फीचर्स के साथ

Edge 70 Fusion में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 5,200 निट पीक ब्राइटनेस के साथ एक अलग ही अनुभव देगा। Snapdragon 7s Gen 4 SoC इसे पावर देगा। कैमरा में 50MP मेन और 32MP सेल्फ़ी कैमरा शामिल हैं। बड़ी 7,000 mAh बैटरी 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लंबे समय तक चलने वाली पावर प्रदान करेगी।

फिलहाल लॉन्च की तारीख तय नहीं

तीनों स्मार्टफोन डे-वन से Android 16 पर चलेंगे। Moto G77 और Edge 70 Fusion की खासियत है कि ये फीचर्स और बैटरी लाइफ के मामले में अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को चुनौती देंगे। लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही Motorola इन डिवाइसों को आधिकारिक रूप से पेश करेगा।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Clawdbot बना Moltbot: फाउंडर ने फेक टोकन स्कैम्स की दी चेतावनी
Previous Story

Clawdbot बना Moltbot: फाउंडर ने फेक टोकन स्कैम्स की दी चेतावनी

OpenAI Prism से रिसर्च पेपर लिखना हुआ आसान
Next Story

OpenAI Prism से रिसर्च पेपर लिखना हुआ आसान

Latest from Gadgets

Don't Miss