किसी भी फोन की SAR value फिक्स होती है, अगर यह ज्यादा है तो आपके मानसिक बीमारी का कारण बन सकती है। आप मिनटों में फोन की SAR वैल्यू चेक कर सकते हैं।
SAR Value: दुनियाभर में करोड़ों लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं। स्मार्टफोन लोगों के कई कामों को आसान बनाती है। अक्सर स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर सिर्फ फोन का कैमरा, बैटरी और स्टोरेज ही चेक करते हैं, लेकिन कितने यूजर स्मार्टफोन खरीदते समय उसकी SAR वैल्यू पर ध्यान देते हैं?
बता दें कि लोग स्मार्टफोन खरीदते समय उसका SAR वैल्यू नहीं देखते हैं। अगर आपको इसका मतलब नहीं पता है तो आपको बता दें कि अगर स्मार्टफोन का SAR वैल्यू ज्यादा है, तो यह आपके मानसिक बीमारी का कारण बन सकता है। स्मार्टफोन खरीदते समय SAR वैल्यू पर ध्यान देना जरूरी है।
क्या है SAR value
SAR यानी की Specific Absorption Rate यह आपके मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन को मेजर करने का एक तरीका है। हर मोबाइल फोन की एक खास ऑब्जर्शन रेट होती है। अगर फोन का SAR मान तय मानकों से ज्यादा है, तो यह आपके बॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है।
भारत में मोबाइल फोन के लिए SAR वैल्यू 1.6 वाट प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह वैल्यू DoT ने तय की है। बता दें कि अगर SAR वैल्यू कम है, तो इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा। Android और iOS यूजर आसानी से SAR वैल्यू को चेक कर सकते हैं। दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में इस वैल्यू को चेक करने का सिर्फ एक ही तरीका है।
कैसे चेक करें SAR वेल्यू
- इसके लिए अपने मोबाइल का डायल पैड खोलें।
- फोन की SAR वैल्यू जानने के लिए *#07# डायल करें।
- कॉल बटन को टच करें।
- SAR वैल्यू से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।