iPhone बनाने वाली कंपनी में महिलाओं को हॉस्टल समेत कई सुविधाएं मिलेंगी FREE

6 mins read
53 views
iPhone बनाने वाली कंपनी में महिलाओं को हॉस्टल समेत कई सुविधाएं मिलेंगी FREE
May 22, 2025

iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn भारत में 2.56 बिलियन डॉलर के निवेश से 300 एकड़ का प्लांट शुरू कर रही है। यहां काम करने वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी।

Foxconn India: iPhone बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Foxconn अब भारत में अपनी जड़ें और भी गहरी करने जा रही है। इस कदम से न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा खासतौर पर महिलाओं को। कर्नाटक में Foxconn ने 300 एकड़ जमीन पर एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने का फैसला किया है। इस प्लांट में कंपनी ने लगभग 2.56 बिलियन डॉलर का भारी इनवेस्टमेंट किया है। 

महिलाओं के लिए एक खास पहल 

इस प्लांट की खास बात यह है कि Foxconn ने 30,000 महिला कर्मचारियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की है। यानी यहां काम करने वाली महिलाओं को नौकरी के साथ-साथ एक सुरक्षित और आरामदायक रहने की सुविधा भी मिलेगी। यह फैसला न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि इससे समाज में एक पॉजिटिव मैसेज भी जाएगा कि अब महिलाएं टेक्नोलॉजी और निर्माण जैसे क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकती हैं। 

क्यों खास है यह प्रोजेक्ट? 

  • प्लांट में दिसंबर 2025 तक 1 लाख iPhones का प्रोडक्शन शुरू करने का लक्ष्य है। 
  • महिला कर्मचारियों को ट्रेनिंग, रोजगार और सेफ अकॉमडेशन की सुविधा एक साथ मिलेगी। 
  • यह भारत में Apple की निर्माण क्षमता को बढ़ाने का एक बड़ा कदम है। 

अमेरिका की नीतियों के बावजूद भारत में निवेश 

हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां हमेशा यह रही हैं कि अमेरिकी कंपनियां अपने देश में ही निर्माण करे, लेकिन इसके बावजूद भी Apple और Foxconn भारत में अपने विस्तार पर फोकस कर रही हैं। इसका एक बड़ा कारण यह है कि भारत में तेजी से बढ़ता टेक्नोलॉजी मार्केट और यहां की कुशल वर्कफोर्स। 

यूपी में भी लगेगा नया प्लांट 

कंपनी ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन पर नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है। ये Foxconn का उत्तर भारत में पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा। हालांकि, यह अभी शुरुआती बातचीत के चरण में है अभी यह तय नहीं हुआ है कि वहां क्या प्रोडक्ट्स बनाए जाएंगे। 

Foxconn का भारत में यह निवेश न सिर्फ एक बिजनेस विस्तार है, बल्कि यह रोजगार, महिला सशक्तिकरण और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का प्रमाण भी है। अगर यह मॉडल सक्सेस होता है, तो फ्यूचर में और भी कंपनियां इसी तरह की पहल कर सकती हैं। आने वाले समय में भारत स्मार्टफोन निर्माण का ग्लोबल हब बन सकता है 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI ने Apple के पूर्व डिजाइनर की कंपनी को खरीदा
Previous Story

OpenAI ने Apple के पूर्व डिजाइनर की कंपनी को खरीदा

Netflix यूजर्स ध्यान दें, 2 जून से बंद हो रही ये सर्विस
Next Story

Netflix यूजर्स ध्यान दें, 2 जून से बंद हो रही ये सर्विस

Latest from Gadgets

Don't Miss