ऐसे चेक करें Smartphone की हिस्ट्री, फॉलो करें ये स्टेप्सट

5 mins read
96 views
Smartphone
December 8, 2024

आज के डिजिटल युग में, फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। स्मार्टफोन की हिस्ट्री को चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

How To Find Smartphone History: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे इम्पोर्टेंट पार्ट बन चुका है। स्मार्टफोन हमारी ऑनलाइन एक्टिविटीज, ब्राउजिंग हिस्ट्री और एप्लीकेशन यूसेज का डेटा स्टोर करते हैं। अगर आपको किसी वजह से किसी की स्मार्टफोन हिस्ट्री देखनी है, तो यहां पर हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप इन हिस्ट्री को लीगल तरीसे से इस्तेमाल कर के देख सकते हैं।

ऐसे करें ब्राउजर हिस्ट्री

  • किसी के स्मार्टफोन का ब्राउजर हिस्ट्री देखने के लिए उस फोन के डिफॉल्ट ब्राउजर जैसे की Google Chrome, Safari पर जाएं।
  • स्टेप- ब्राउजर खोलें → तीन बिंदुओं पर क्लिक करें → ‘इतिहास’ विकल्प चुनें।
  • यहां आप ब्राउजिंग की पूरी सूची देख सकते हैं।

Google Activity की करें जांच

  • Google अकाउंट का यूज करते हैं और फोन सिंक्ड है, तो उसकी Google एक्टिविटी चेक की जा सकती है।
  • स्टेप: google.com पर जाएं → Google अकाउंट से लॉग इन करें।
  • यहां आपको browsing, YouTube और दूसरी Google सेवाओं का पूरा डेटा मिलेगा।

थर्ड-पार्टी ऐप का करें इस्तेमाल

  • mSpy, FlexiSPY स्मार्टफोन की गतिविधि को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
  • स्टेप: संबंधित ऐप इंस्टॉल करें → इसे स्मार्टफोन पर सेट करें।
  • ऐप ब्राउजिंग इतिहास, लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड तक एक्सेस प्रदान करते हैं।

एप्लिकेशन हिस्ट्री को ऐसे देखें

फोन की सेटिंग में ‘App Usage’ और ‘Digital Wellbeing’ फीचर का इस्तेमाल करके यह देख सकते हैं कि कौन सा ऐप  कितने समय तक इस्तेमाल किया गया है।

किसी की निजी जानकारी को बिना उसकी अनुमति के देखना या उसका दुरुपयोग करना गैरकानूनी है। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल तभी करें जब आपके पास उस व्यक्ति की अनुमति हो या आप इसकी जरूरत के बारे में स्पष्ट हों। इन ट्रिक्स से स्मार्टफोन हिस्ट्री देखना संभव है, लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा जिम्मेदारी से और कानूनी सीमाओं के भीतर करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SMS
Previous Story

किसने भेजा था पहला मैसेज… यहां जानें सबकुछ

US Federal Court
Next Story

भारत के बाद अब अमेरिका में बैन हो रहा TikTok! जानें क्यों

Latest from Gadgets

Don't Miss