Free TV का बड़ा स्कैम? Dor TV ने हजारों कस्टमर को ठगा

7 mins read
759 views
Free TV का बड़ा स्कैम? Dor TV ने हजारों कस्टमर को ठगा
June 25, 2025

आने वाले वर्षों में भारत की ‘डाटा भूख’ और बढ़ने वाली है। स्मार्टफोन और तेज इंटरनेट अब शौक नहीं, जरूरत बन चुके हैं।

DorTV Free Subscription Scam: अगर आपने भी सस्ते में या Free सब्सक्रिप्शन पर स्मार्ट टीवी लेने का सोचा है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी होने वाली है। हाल ही में एक कंपनी ने free में टीवी देने का वादा कर देशभर के हजारों कस्टमर को अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस से जोड़ा था। अब खबर आ रही है कि यह कंपनी अचानक गायब हो गई है। हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह Streambox Media है, जिसने Dor TV नाम से स्मार्ट टीवी और कंटेंट का पैकेज देना शुरू किया था।

क्या है पूरा मामला?

Streambox Media ने करीब 8 महीने पहले Dor TV नाम से एक अनोखा सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें ग्राहक एक निश्चित राशि देकर स्मार्ट टीवी और उस पर चलने वाले कंटेंट दोनों को एक साथ ले सकते थे। इसे भारत का पहला TV-as-a-Service मॉडल बताया गया।

इस सर्विस के जरिए 43-इंच के 4K स्मार्ट टीवी को सब्सक्रिप्शन पर ऑफर किया जा रहा था। इसके बाद बड़े साइज के टीवी 2025 तक बाजार में लाने की प्लानिंग थी।

टीवी में DorOS नाम का खास Android 13 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया था, जिसमें AI-बेस्ड कंटेंट रिकमेंडेशन, 24+ OTT ऐप्स जैसे Prime Video, Disney+ Hotstar, JioCinema, SonyLIV और Zee5, साथ ही 300+ लाइव टीवी चैनल्स मिलते थे।

टीवी की शुरुआती कीमत 10,799 रखी गई थी, जिसमें पहले महीने की कंटेंट सब्सक्रिप्शन फीस भी शामिल थी। इसके बाद हर महीने 799 रुपये देने होते थे। कंपनी ने टीवी पर 4 साल की वॉरंटी और DorOS के 4 अपडेट्स देने का वादा भी किया था।

अचानक बंद हो गई सर्विस

अब इस कंपनी ने बिना किसी वॉर्निंग के अपनी Dor TV सेवाएं, Dor Play ऐप, और कस्टमर सपोर्ट पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। Streambox Media की वेबसाइट पर सिर्फ एक नोटिस दिखता है

Public Announcement: Discontinuation of DOR Services

अब क्या होगा ग्राहकों का?

  • जो लोग पहले ही एडवांस पेमेंट कर चुके थे, उन्हें अब रिफंड कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी नहीं है।
  • जिनके टीवी खराब हो गए हैं, उनके पास अब कोई सर्विस सेंटर या कस्टमर हेल्पलाइन नहीं है।
  • 4 साल की वारंटी का वादा भी अब हवा हो गया है।
  • DorOS पर चलने वाला स्मार्ट कंटेंट अब नहीं चलेगा। ग्राहक अब टीवी को सिर्फ साधारण डिस्प्ले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

भरोसे की टूटी दीवार

Dor TV को लॉन्च करने में कई बड़ी हस्तियों का नाम भी सामने आया था। Micromax के राहुल शर्मा, Zerodha के निखिल कामथ, Stride Ventures जैसे नामों ने इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट किया था। ऐसे में ग्राहकों को लगा कि यह कोई फर्जी स्कीम नहीं होगी, लेकिन अचानक सब कुछ ठप हो जाने से ये मामला डिजिटल फ्रॉड की तरह सामने आया है।

ग्राहकों के लिए क्या सलाह?

  • अगर आपके पास Dor TV है, तो फिलहाल इसे एक सामान्य टीवी की तरह इस्तेमाल करें।
  • कोई भी नई सब्सक्रिप्शन सर्विस लेने से पहले कंपनी की विश्वसनीयता जरूर जांचें।
  • EMI या लोन से जुड़ी सर्विस लेने से पहले उनके टर्म्स एंड कंडीशन ठीक से पढ़ें।
  • अगर आपने बड़ा पेमेंट किया है, तो अपने बैंक या यूजर्स मंच पर शिकायत दर्ज करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

डेटा खर्च में दुनिया को पीछे छोड़ रहा भारत, डेली इतना डेटा फूंक रहा हर यूजर
Previous Story

डेटा खर्च में दुनिया को पीछे छोड़ रहा भारत, डेली इतना डेटा फूंक रहा हर यूजर

इन 3 नए फीचर्स के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा iPhone 17 Pro
Next Story

इन 3 नए फीचर्स के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा iPhone 17 Pro

Latest from Gadgets

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80

Don't Miss