Apple iPhone या Android, फोटोग्राफी के लिए किसका कैमरा बेहतर है। दोनों स्मार्टफोन के कैमरे में क्या बड़ा अंतर है?
iPhone vs Android : आजकल फोन खरीदते समय सबसे ज्यादा ध्यान कैमरा क्वालिटी पर जाता है। चाहे आप फोटो क्लिक करें या वीडियो शूट करें, कैमरा सब कुछ बदल देता है, लेकिन जब iPhone और Android की बात आती है, तो दोनों के कैमरा अलग तरह से काम करते हैं। इन दोनों में क्या फर्क है और किसे खरीदना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है आइए जानते हैं।
इमेज क्वालिटी
iPhone कैमरा: जब आप फोटो क्लिक करते हैं, तो iPhone खुद से कलर, ब्राइटनेस और डिटेल्स को बैलेंस कर देता है। यानी कि आपको फोटो एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ती और तस्वीर काफी नेचुरल लगती है।
Android कैमरा: Samsung, Vivo या Xiaomi के कैमरा अक्सर फोटो को खींचते ही शार्प और ब्राइट बना देते हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के लिए शानदार लगती हैं, लेकिन कभी-कभी फोटो बहुत ज्यादा एडिटेड या आर्टिफिशियल भी लग सकती है।
वीडियो क्वालिटी में कौन आगे?
iPhone: iPhone की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी कमाल की होती है। इसका Cinematic Mode, 4K रिकॉर्डिंग और शानदार ऑडियो कैप्चर इसे एक प्रोफेशनल टूल बना देते हैं।
Android: कुछ टॉप एंड्रॉयड फोन जैसे Samsung Galaxy S Series या Google Pixel अच्छे वीडियो दे सकते हैं, लेकिन ज्यादातर Android डिवाइसेज में iPhone जैसी स्टेबिलिटी नहीं मिलती।
कैमरा ऐप और यूजर एक्सपीरियंस
iPhone: iPhone का कैमरा ऐप बहुत ही सिंपल और फास्ट है। बिना ज्यादा सेटिंग्स में जाए आप जल्दी से फोटो या वीडियो क्लिक कर सकते हैं। इसमें ज्यादा झंझट नहीं होता, सबकुछ सीधे और सहज होता है।
Android: Android फोन में कैमरा ऐप ब्रांड के हिसाब से बदलता है। जैसे Samsung, Vivo, Xiaomi सबका इंटरफेस अलग होता है। कुछ में फीचर बहुत होते हैं, लेकिन इंटरफेस थोड़ा कंफ्यूज कर सकता है।
नाइट मोड और HDR
iPhone: iPhone का नाइट मोड नेचुरल लगता है। इसमें फोटो में डिटेलिंग क्लियर और बैलेंस्ड रहती है और फोटो क्लियर आती है।
Android: Pixel या Samsung जैसे कुछ Android ब्रैंड नाइट मोड में बहुत बढ़िया काम करते हैं। लेकिन कुछ सस्ते फोन में नाइट मोड सिर्फ़ ब्राइट करता है। जिससे डिटेल कम हो जाती है।