Poco ने देश में सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इस मोबाइल में सोनी कैमरा सेंसर है, जो जल्द खरीद सकेंगे।\
Cheapest 5G Smartphone: अगर आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी। दरअसल, देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, जिसमें सोनी के जैसा कैमरा सेंसर है। इस फोन को जल्द ऑनलाइन खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन को 3 रंगों में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत Poco India ने 7,999 रुपये रखा है। इस फोन का नाम ‘Poco C75 5G’ है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। Poco India के प्रमुख हिमांशु टंडन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य देश में हर किसी तक सुलभ तकनीक को पेश करना है।
दो स्मार्टफोन लॉन्च
कंपनी ने दो स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें Mi 7 Pro और Poco C75 5G शामिल है। Mi 7 Pro में इस सेगमेंट में सबसे चमकदार AMOLED डिस्प्ले, बेहतर ऑडियो क्वालिटी दी गई है। वहीं, Poco C75 5G भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जिसमें सोनी कैमरा सेंसर दिया गया है। टंडन ने कहा कि इन नए स्मार्टफोन के साथ Poco अपना वादा दोहराता है कि हम अपने ग्राहकों को किफायती कीमत पर बेहतरीन तकनीक और फीचर्स मुहैया कराते रहेंगे।
फोन की क्या है खूबी
कंपनी ने बताया कि Mi 7 Pro 5G में 5110 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जबकि C75 5G में 5160 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। Poco M7 Pro 5G को तीन कलर लूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रॉस्ट और ऑलिव ट्विलाइट में पेश किया गया है, जबकि Poco C75 5G को भी तीन कलर एनचांटेड ग्रीन, एक्वा ब्लू और सिल्वर स्टारडस्ट में पेश किया गया है। तीनों कलर के मोबाइल की कीमत एक जैसी होगी।
कब लॉन्च होगा फोन
कंपनी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोन जल्द Flipkart पर उपलब्ध होंगे। Poco C75 5G की बिक्री 19 दिसंबर से और Poco M7 Pro 5G की बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होगी। Poco M7 Pro 5G की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है जबकि Poco C75 5G की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 19 दिसंबर के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑर्डर कर सकेंगे।