Galaxy S24 यूजर्स रहें अलर्ट, जान लें आने वाला यह खतरा

4 mins read
70 views
One UI 7
April 15, 2025

Samsung One UI 7 अपडेट में बड़ा बग, GalSamsung ने Galaxy S24, Fold 6 और Flip 6 के लिए One UI 7  अपडेट जारी किया था, लेकिन अब इसे अचानक रोक दिया गया है।

Galaxy S24 Users: Samsung ने हाल ही में अपने नए One UI 7 अपडेट को दुनियाभर में रोलआउट किया था, लेकिन अब इसे तकनीकी दिक्कतों की वजह से रोक दिया गया है। सबसे ज़्यादा असर Galaxy S24 सीरीज़, Galaxy Z Fold 6, और Z Flip 6 यूजर्स पर पड़ा है।

क्या है समस्या?

अपडेट के बाद कई यूजर्स ने शिकायत की कि उनका फोन लॉक हो गया है और अब अनलॉक नहीं हो रहा। यह गंभीर बग खासकर उन डिवाइसेज में देखा गया है जो Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आते हैं। वहीं Snapdragon प्रोसेसर वाले फोन्स में ऐसी कोई दिक्कत नहीं आई है।

Samsung ने क्या कदम उठाया?

Samsung ने इस परेशानी को देखते हुए OTA अपडेट फाइल्स को सर्वर से हटा दिया है, यानी अब फिलहाल कोई नया यूजर इसे डाउनलोड नहीं कर पाएगा। कंपनी की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि अपडेट दोबारा कब शुरू होगा।

Samsung ने सभी देशों में रोका One UI 7 अपडेट

Samsung ने अपना नया One UI 7 अपडेट फिलहाल दुनियाभर में सस्पेंड कर दिया है। यह फैसला Galaxy S24 सीरीज़, Fold 6 और Flip 6 में सामने आई तकनीकी दिक्कतों के चलते लिया गया है।

क्यों रोका गया अपडेट?

कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि अपडेट के बाद उनका फोन लॉक हो रहा है और अनलॉक नहीं हो पा रहा। यह परेशानी खासतौर पर Exynos प्रोसेसर वाले मॉडल्स में देखने को मिली है। इसी कारण Samsung ने सभी देशों में यह अपडेट बिल्कुल रोक दिया है।

Samsung की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं

इस पूरे मामले पर Samsung की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह भी साफ नहीं है कि One UI 7  का अपडेट फिर से कब शुरू होगा। जो यूजर्स अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp update news
Previous Story

WhatsApp यूजर्स सावधान! इन यूजर्स पर सबसे ज्‍यादा खतरा

Apple
Next Story

iPhone vs Android: फोटोग्राफी के लिए कौन है बेस्ट?

Latest from Gadgets

Don't Miss