Asus Zenfone 12 Ultra डिजाइन और फीचर्स बेहद शानदार

5 mins read
101 views
Asus Zenfone 12 Ultra
January 31, 2025

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को पेश करेंगी। टेक सेक्टर में आम जनता को क्या खास मिल सकता है।

Asus Zenfone 12 Ultra : Asus ने पिछले कुछ समय में भारतीय मार्केट में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Asus जल्द ही ग्लोबल मार्केट में Asus Zenfone 12 Ultra लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह फोन Asus Zenfone 11 Ultra का सक्सेसर होगा।

Asus Zenfone 12 Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कई डिटेल्स सामने आ गई हैं। इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन गेमिंग और दूसरे हैवी टास्क के लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को 6 फरवरी को लॉन्च कर सकती है।

Asus Zenfone 12 Ultra में क्या-क्या होगा फाचर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Asus द्वारा हाल ही में किए गए पोस्ट से नए अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स का पता चलता है। Asus Zenfone 12 Ultra में नैरो बेजल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के बेजल्स पिछली जनरेशन के मुकाबले स्लिम हो सकते हैं।

विज्ञापन में एक व्यक्ति को फोन से AI आधारित रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन फीचर का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी Asus Zenfone 12 Ultra को AI फीचर्स से लैस करने वाली है। यह स्मार्टफोन स्यान शेड कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आ सकता है।

बड़ी रैम बड़ी बैटरी से होगा लैस

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा रियर पैनल में बड़ा राउंड शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite processor और 16GB तक RAM दी जा सकती है। आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन Android 15 पर चलेगा। इसमें आपको 6.7 इंच का AMOLED पैनल डिस्प्ले और 5800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Union Budget 2025
Previous Story

Budget 2025: स्मार्टफोन, टीवी से लेकर AI में क्या-क्या होंगे बदलाव?

Smartphone
Next Story

यकीनन नहीं जानते होंगे फोन में मौजूद इस छेद की इम्पोर्टेन्ट्स

Latest from Gadgets

Don't Miss