Apple यूजर्स FREE में डाउनलोड करें GTA III, जल्दी उठाएं फायदा

3 mins read
44 views
Apple यूजर्स FREE में डाउनलोड करें GTA III, जल्दी उठाएं फायदा
July 15, 2025

अगर आप iPhone या iPad यूजर हैं और GTA III को आजमाना चाहते हैं, तो GTA III को तुरंत डाउनलोड कर लीजिए।

Grand Theft Auto: अगर आप भी GTA (Grand Theft Auto) जैसे गेम्स के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Rockstar Games ने Grand Theft Auto III: The Definitive Edition को iPhone और iPad यूजर्स के लिए Apple App Store पर फ्री कर दिया है। जी हां… आप यहां से बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, ये ऑफर कितने समय तक के लिए है अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

iPhone और iPad यूजर्स के लिए फ्री

बता दें कि ये ऑफर सिर्फ Apple यूजर्स के लिए ही है। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए Android यूजर्स को 1,099 रुपये देने होंगे क्योंकि Google Play Store पर ऐसा कोई डिस्काउंट नहीं दिख रहा है।

ये सिर्फ पुराना गेम नहीं, बल्कि Remastered Version है

यह वर्जन कोई साधारण पोर्ट नहीं है बल्कि यह Remastered Definitive Edition है, जिसे कुछ साल पहले GTA Trilogy पैकेज के तहत लॉन्च किया गया था। यानी की गेम को ग्राफिक्स और कंट्रोल्स के मामले में पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है ताकि ये मोबाइल पर भी स्मूथ और मजेदार लगे।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/iphone-users-will-get-multi-account-feature-in-whatsapp/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-vision-pro-smart-glasses-launch-2025-to-2028/

 नए मोबाइल वर्जन में क्या-क्या खास?

  • Updated Graphics: पहले से बेहतर टेक्सचर और विजुअल्स।
  • Enhanced Touch Controls: टचस्क्रीन पर बेहतर कंट्रोल अनुभव।
  • Classic Lighting Mode: पुराने लुक के लिए क्लासिक लाइटिंग ऑप्शन।
  • Battery Friendly Optimization: गेम अब पहले से ज्यादा बैटरी-सेविंग है।

GTA III – ओपन वर्ल्ड गेमिंग की शुरुआत

GTA III वह गेम है जिसने ओपन वर्ल्ड गेमिंग को पॉपुलर बनाया था। गेम की कहानी Liberty City में सेट है जहां खिलाड़ी क्राइम, मिशन और आजादी के साथ घूम सकते हैं। आज भी ये गेम नए प्लेयर्स के लिए उतना ही मजेदार है जितना अपने टाइम में था।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google में आया नया बदलाव, यूजर को मिलेगा एक्सपर्ट नॉलेज कंटेट
Previous Story

Google में आया नया बदलाव, यूजर को मिलेगा एक्सपर्ट नॉलेज कंटेट

कौन है शिवनाथ ठुकराल? अब PhonePe में संभालेंगे नई जिम्मेदारी
Next Story

कौन है शिवनाथ ठुकराल? अब PhonePe में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

Latest from Gadgets

Don't Miss