Google I/O 2025: Android 16, Pixel 9a समेत कई प्रोडक्ट होंगे पेश

5 mins read
46 views
Pixel 9a
February 12, 2025

Google I/O 2025 का मेगा इवेंट मई में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में Android 16, Google Pixel 9a समेत कई प्रोडक्ट पेश किए जा सकते हैं।

Google I/O 2025: Google ने सबसे बड़े मेगा इवेंट I/O 2025 की तारीख कन्फर्म कर दी है। इस डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में Google अपने कई प्रोडक्ट पेश करेगा। लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा इस इवेंट में Google Pixel 9a, Google Gemini AI को लेकर और भी कई बड़े-बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। यह मेगा इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत CEO सुंदर पिचाई के keynote से होगी।

सुंदर पिचाई शेयर करेंगे अपकमिंग प्रोडक्ट की डिटेल्स

Google I/O 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। कंपनी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रो वेबसाइट भी लाइव कर दी है। 20 मई को यह इवेंट रात करीब 11:30 बजे हो सकता है। इवेंट में सुंदर पिचाई कंपनी के अपकमिंग प्रोडक्ट की डिटेल्स सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर डेवलपर्स के साथ शेयर करेंगे। इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव देखा जा सकेगा।

Android 16

Google इस Meta इवेंट में लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 को पेश कर सकता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Android 15 के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड के साथ आ सकता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार कंपनी अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम को उम्मीद से पहले लॉन्च कर सकती है। Google ने इस टेक इवेंट से पहले

Android 16 का पहला बीटा अपडेट जारी कर दिया है। इसमें Live Updates नाम का नया फीचर देखने को मिला है, जो रियल टाइम बेस्ड अपडेट दिखाता है। यह Apple के Live Activities फीचर से प्रेरित है।

Google Gemini AI

Google अपने जनरेटिव AI में भी कई बदलाव कर सकता है। पिछले साल कंपनी ने अपने वर्कस्पेस के साथ Gemini को इंटीग्रेट करके नए फीचर्स का ऐलान किया था। Google ने अपने Docs और Gmail में ‘Help me write’ के लिए लैंग्वेज सपोर्ट का विस्तार किया है। इस साल कंपनी इसमें Google AI Studio, Gemma मॉडल और NotebookLM को जोड़ सकती है।

Google Pixel 9a

Google इस इवेंट में किफायती Pixel 9a का भी ऐलान कर सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9 सीरीज के सबसे किफायती मॉडल में बड़ा डिस्प्ले, लेटेस्ट Tensot G4 प्रोसेसर और अपग्रेडेड कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple map
Previous Story

Apple मैप में आया नया अपडेट, बदल गया मैक्सिको का नाम

Latest from Gadgets