Lido ने Linea नेटवर्क पर शुरू किया नया ETH Staking फीचर

3 mins read
35 views
October 23, 2025

Lido Finance: Lido Finance ने अब Ethereum की Layer 2 नेटवर्क Linea पर सीधा ETH staking लॉन्च किया है। इस अपग्रेड की सबसे खास बात यह है कि इसमें Chainlink के Cross-Chain Interoperability Protocol की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Linea नेटवर्क पर इस समय 1.9 बिलियन डॉलर से ज्यादा का टोटल वैल्यू लॉकड है जो इसकी लोकप्रियता और भरोसे को दर्शाता है।

Lido Finance ने Chainlink CCIP के साथ मिलकर Linea नेटवर्क पर direct ETH staking फीचर पेश किया है। यह अपडेट यूजर्स को कम गैस फीस, तेज ट्रांजैक्शन और आसान स्टेकिंग अनुभव देता है।

इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अब बिना किसी ब्रिजिंग प्रोसेस के सीधे ETH stake कर सकते हैं और उसी ट्रांजैक्शन में wrapped staked ETH  प्राप्त कर सकते हैं। इससे staking की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और किफायती बन गई है।

https://x.com/chainlink/status/1981030778709356615?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1981030778709356615%7Ctwgr%5E29ec9a17085a747e51f26e4ad6c76b0dfcf5b83a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cryptotimes.io%2F2025%2F10%2F23%2Flido-launches-eth-staking-on-linea-powered-by-chainlink-ccip%2F

READ MORE: QNB ने USD पेमेंट के लिए अपनाया JPMorgan का ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म

कैसे करता है काम

Chainlink का CCIP एक ही atomic ट्रांजैक्शन में ETH और execution data को अलग-अलग ब्लॉकचेन के बीच ट्रांसफर करता है। यह liquidity pools और on-demand staking दोनों को सपोर्ट करता है। Chainlink Data Feeds staking rates को accurately verify करते हैं, जबकि Chainlink Automation liquidity और efficiency बनाए रखने के लिए batching को संभालता है।

इस अपग्रेड से अब Linea नेटवर्क पर wstETH की मौजूदगी और बढ़ गई है। यूजर्स XSwap, OpenOcean और Interport जैसे dApps के जरिए staking कर सकते हैं, जिससे गैस फ्री कम और ट्रांजैक्शन की स्पीड तेज हो जाती है।

READ MORE: Polymarket ने World App में लॉन्च किया Mini App, 10% बोनस के ऑफर

Chainlink की बढ़ती पहुंच

हाल ही में Chainlink ने Mastercard के साथ साझेदारी की है जिसके जरिए उसके verified payment data को CCIP के माध्यम से ब्लॉकचेन से जोड़ा जा रहा है। यह सहयोग 3.5 बिलियन से अधिक कार्डहोल्डर्स को जोड़ने का बड़ा कदम है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सत्या नडेला को मिला 96 मिलियन डॉलर का मुआवजा
Previous Story

सत्या नडेला को मिला 96 मिलियन डॉलर का मुआवजा

Next Story

Google Willow Chip ने मारी क्वांटम दुनिया में नई छलांग

Latest from Finance

निर्मला सीतारमण ने GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की

निर्मला सीतारमण ने GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की

Nirmala Sitharaman GIFT City: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की। इस नई व्यवस्था