विक्रांत मैसी यूज करते हैं लाखों का फोन, इस फोटो ने खोले कई राज

6 mins read
128 views
Vikrant Massey phone
December 2, 2024

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के अचानक इंडस्ट्री के संन्यास लेने की खबर ने उनके फैंस को शॉक्ड में डाल दिया है। हालांकि, विक्रांत के इस फोटो ने यह राज खोल दिया है कि वह कौन सा फोन यूज करते हैं।

Vikrant Massey Phone: बॉलीवुड के दमदार एक्टर विक्रांत मैसी के इंडस्ट्री से अचानक संन्यास लेने की खबर ने उनके फैंस को दुख में डाल दिया है। टीवी से बॉलीवुड में विक्रांत ने अपना खूब नाम कमाया है और अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। विक्रांत की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। ऐसे में विक्रांत के संन्यास के ऐलान ने सबको चिंता में डाल दिया है। विक्रांत ने इसकी जानकारी खुद दी है।

विक्रांत ने बदल लिया है फोन

रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी की नेटवर्थ 20 से 26 करोड़ के बीच बताई है। इसके अलावा उनके पास सी-फेसिंग घर और कई लग्जरी कारें भी हैं। इन सबके बीच आज हम आपको बताते हैं कि विक्रांत मैसी कौन सा फोन यूज करते हैं। विक्रांत जिस फोन को यूज करते हैं उसकी झलक उनके कई इंस्टा फोटो में देखा जा सकता है। हालांकि, पुरानी फोटो में वे iPhone 15 Pro इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लेटेस्ट फोन नजर आ रहा है।

Apple का ये फोन यूज करते हैं विक्रांत मैसी

विक्रांत के लेटेस्ट फोटो में आप देख पाएंगे कि वो अपने बेटे को गोद में लिए Apple के iPhone 16 Pro फोन के साथ खड़े हैं। फोटो को देखकर समझ आ रहा है कि वे iPhone 16 Pro सीरीज का व्हाइट टाइटेनियम मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इसके स्टोरेज मॉडल के बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन, फोटो को देखकर साफ है कि वे आईफोन 16 प्रो सीरीज का इस्तेमाल करते हैं।

विक्रांत के फोन की क्या है कीमत

Apple ने हाल ही में iPhone 16 Pro सीरीज में दो फोन को लॉन्च किया है। इसमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max है। iPhone 16 Pro सीरीज की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू है, जबकि iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये होंगे।

आपको बता दें कि इस फोन में कंपनी के पावरफुल प्रोसेसर A18 Pro का इस्तेमाल किया गया है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 48MP + 48MP + 12MP लेंस सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी ने इसमें 12MP का कैमरा दिया है। Max मॉडल की स्क्रीन 6.9-इंच की है, जबकि iPhone 16 Pro की स्क्रीन साइज 6.3-इंच की है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Department of Telecommunications
Previous Story

चेतावनी: इन नंबर से कॉल आने पर तुरंत करें FIR

Bitcoin
Next Story

Apple के CEO का Bitcoin को लेकर क्या है प्लानिंग

Latest from Entertainment

Don't Miss