यूनिवर्सल और वार्नर म्यूजिक AI कंपनियों के साथ कर रहे ऐतिहासिक समझौते

5 mins read
26 views
यूनिवर्सल और वार्नर म्यूजिक AI कंपनियों के साथ कर रहे ऐतिहासिक समझौते
October 4, 2025

Universal और Warner Music AI कंपनियों के साथ ऐतिहासिक समझौते कर रहे हैं। ये डील म्यूजिक इंडस्ट्री में AI उपयोग और भुगतान मॉडल को बदल सकती हैं।

AI music licensing: यूनिवर्सल म्यूजिक और वार्नर म्यूजिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनियों के साथ ऐतिहासिक समझौतों के करीब हैं, क्योंकि रिकॉर्ड लेबल्स तकनीक कंपनियों द्वारा संगीत के लिए भुगतान करने के तरीकों को तय करने की कोशिश कर रहे हैं। इन बातचीतों का मुख्य फोकस AI-जनित गानों के निर्माण और बड़े भाषा मॉडल्स के प्रशिक्षण के लिए लेबल्स के गानों के लाइसेंसिंग पर रहा है।

यूनिवर्सल और वार्नर, जिनके कैटलॉग में टेलर स्विफ्ट, एरियाना ग्रांडे और चार्ली XCX जैसे स्टार्स शामिल हैं, कुछ हफ्तों में AI कंपनियों के साथ समझौते कर सकते हैं। इन स्टार्टअप्स में ElevenLabs, Stability AI, Suno, Udio और Klay Vision शामिल हैं। इसके अलावा, दोनों म्यूजिक जायंट्स Google और Spotify जैसी बड़ी तकनीकी कंपनियों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

Read More: Apple का चौथा रिटेल स्टोर पुणे में 4 सितंबर को होगा लॉन्च

लेबल्स के अधिकारी इसे AI के कारण होने वाले व्यवधान को नियंत्रित करने और इंटरनेट युग की गलतियों से बचने का एक सक्रिय कदम मानते हैं। वे चाहते हैं कि भुगतान संरचना स्ट्रीमिंग सेवाओं जैसी हो, जहां हर गाने के प्ले पर माइक्रोपेमेंट हो। इसके लिए AI कंपनियों को यूट्यूब की कंटेंट आइडेंटिफिकेशन प्रणाली जैसी तकनीक विकसित करने के लिए कहा गया है, जो यह पहचान सके कि उनका संगीत कब उपयोग किया गया है।

Spotify ने हाल ही में AI-जनित 75 मिलियन “स्पैमी” ट्रैक्स को हटा दिया है। प्लेटफॉर्म का कहना है कि ये ट्रैक्स वास्तविक कलाकारों की आवाज की नकल, फर्जी प्रोफाइल और रॉयल्टी चुराने के लिए बड़े पैमाने पर अपलोड किए गए थे।

वहीं, ‘AI अभिनेता’ टिली नॉरवुड ने हॉलीवुड में विवाद खड़ा कर दिया है। इसके डच क्रिएटर्स ने कहा कि यह सिंथेटिक कलाकार एजेंसियों के साथ चर्चा कर रहा है। Sag-Aftra ने कहा कि यह कोई वास्तविक अभिनेता नहीं है और दर्शक कंप्यूटर-जनित कंटेंट में मानव अनुभव की गहराई नहीं देखते।

Read More: एलन मस्क की कंपनी xAI ने Apple और OpenAI को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला

यह कदम म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में AI के उपयोग को नियंत्रित करने और कलाकारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पूर्व OpenAI CTO मिरा मुराती ने लॉन्च किया Tinker, जानें इसकी खासियत
Previous Story

पूर्व OpenAI CTO मिरा मुराती ने लॉन्च किया Tinker, जानें इसकी खासियत

Latest from Artificial Intelligence

भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में AI क्रांति: 40% से अधिक क्लिनिशियन कर रहे इसका उपयोग

भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में AI क्रांति: 40% से अधिक क्लिनिशियन कर रहे इसका उपयोग

Indian clinicians using AI: भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तेजी से अपनाई जा रही है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अब देश