Uber ने हटाए Saved UPI ID, अब कैसे करेंगे पेमेंट?

4 mins read
30 views
Uber ने हटाए Saved UPI ID
September 15, 2025

Uber UPI Payment: Uber ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब ऐप में सेव किए गए UPI IDs से पेमेंट करने का विकल्प खत्म कर दिया गया है। पहले यात्री राइड बुक करके बाद में अपनी सुविधा से पेमेंट कर सकते थे लेकिन अब यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इसकी जगह कंपनी ने नया ‘Scan and Pay’ फीचर शुरू किया है।

Uber यूजर्स अब सेव UPI से पेमेंट नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने QR स्कैन करने वाला नया फीचर और Amazon Pay व Uber Wallet जैसे प्रीपेड विकल्प शुरू किए हैं।

इस फीचर के तहत ड्राइवर के ऐप पर एक QR कोड दिखाई देगा, जिसे राइडर अपने किसी भी UPI ऐप से स्कैन कर तुरंत पेमेंट कर पाएंगे। यानी अब हर राइड खत्म होते ही भुगतान करना अनिवार्य होगा।

READ MORE: Apple सीक्रेटली बनाएगा अपना AI सर्च इंजन

क्या हैं विकल्प?

जिन यूजर्स को तुरंत पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है उनके लिए Uber ने दो विकल्प भी दिए हैं।

  • यूजर Amazon Pay को Uber अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। यह प्रीपेड विकल्प है, इसलिए पहले से बैलेंस डालना जरूरी होगा। दावा है कि Amazon Pay से पेमेंट करने पर 5% Uber Cash रिवॉर्ड मिलेगा। हालांकि, कई यूजर्स ने अभी तक यह कैशबैक न मिलने की शिकायत की है।
  • Uber Wallet में भी पहले से पैसे डालने होंगे। राइड खत्म होने पर पैसा अपने आप कट जाएगा। किसी कन्फर्मेशन की जरूरत नहीं होगी। इसकी मदद से आप दूसरों के लिए भी राइड बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, Uber Gift Cards का विकल्प भी उपलब्ध है।

READ MORE: iPhone और Android से अलग-अलग पैसे वसूलता है OLA-Uber, भेजा नोटिस

आने वाले नए फीचर्स

  • ‘Wait and Save’ फीचर: अगर आप राइड थोड़ी पहले बुक करते हैं तो किराया कम हो सकता है।
  • ‘Price Lock’ फीचर: जल्द ही आने वाला यह फीचर यूजर्स को किसी खास रूट पर किराया फिक्स करने की सुविधा देगा, जिससे ट्रैफिक और रश ऑवर में भी आराम से यात्रा की जा सकेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Penske Media ने Google पर किया केस
Previous Story

Penske Media ने Google पर किया केस, लगाया गंभीर आरोप

मरे हुए पिता से बातचीत कर रहा है ये इंसान
Next Story

मरे हुए पिता से बातचीत कर रहा है ये इंसान

Latest from Digital Payment

Don't Miss